शशि कपूर के ग्रैंड चिल्ड्रेन जहान पृ्थ्वीराज कपूर और शायरा कपूर ने भी संगीत सेरेमनी में हिस्सा लिया.
फंक्शन में शम्मी कपूर की पत्नी नीला देवी भी शामिल हुईं.
संगीत सेरेमनी में अरमान और अनीसा डांस करते दिखे. स्टेज पर पहले अनीसा डांस कर रही होती हैं. अरमान उनका साथ देने स्टेज पर पहुंचते हैं. बता दें कि अरमान बॉलीवुड में फिल्म 'लेकर हम दीवाना दिल' में नजर आ चुके हैं. देखें वीडियो
https://www.instagram.com/p/B8ETNd-puCv/
आपको याद दिला दें कि अरमान जैन की सगाई की घोषणा पिछले साल जुलाई में हुई थी और उनका रोका सेरेमनी दिसंबर में आयोजित किया गया है. अब वे इस साल शादी के बंधन में बंध रहे हैं. अरमान के भाई अदार जैन एक्ट्रेस तारा सुतारिया को डेट कर रहे हैं. कुछ दिनों पहले अरमान जैन की संगीत सेरेमनी का रिहर्सल प्रैक्टिस के लिए तारा उनके घर में बाहर स्पॉट की गई थीं.
ये भी पढ़ेंः BB 13: घर से बेघर हुए विशाल आदित्य सिंह, फैन्स ने लगाया पक्षपात का आरोप, आपकी क्या राय है? (Bigg Boss 13: Vishal Aditya Singh Evicted From The House)
Link Copied
