Close

BB 13: घर से बेघर हुए विशाल आदित्य सिंह, फैन्स ने लगाया पक्षपात का आरोप, आपकी क्या राय है? (Bigg Boss 13: Vishal Aditya Singh Evicted From The House)

बिग बॉस 13 के घर से कुछ घंटे पहले ही एक और एविक्शन हुआ है. जी हां कुछ घंटे पहले ही ‘कुल्फी कुमार बाजेवाला’ फेम एक्टर विशाल आदित्य सिंह को ही इस शो से बाहर का रास्ता दिखाया गया है. इसका प्रसारण आज रात को होगा.  विशाल आदित्य सिंह इस हफ्ते शहनाज गिल, सिद्दार्थ शुक्ला और आरती सिंह के साथ नॉमिनेटेड थे. कम वोटों के आधार पर विशाल आदित्य सिंह को घर से बाहर किया गया है और मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कुछ लोगों ने विशाल आदित्य सिंह को कार में स्पॉट किया है. वैसे देखा जाए तो एक वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स होने के बावजूद भी विशाल आदित्य सिंह  ने इस शो को खूब कंटेट दिया. Bigg Boss 13 विशाल आदित्य सिंह  ने इस शो में कुल 5 लोगों के साथ एंट्री मारी थी, जहां बाकी वाइल्ड कार्ड एंट्री पहले ही बाहर हो गई वहीं विशाल आदित्य सिंह लोगों के चहेते बन गए, खैर फिनाले से चंद दिन पहले विशाल आदित्य सिंह  के एविक्शन के कारण फैन्स काफी गुस्से में हैं. जबसे विशाल आदित्य सिंह  के एविक्शन की खबर सामने आई है, तबसे दर्शक लगातार मेकर्स और सलमान खान  को खरी खोटी सुनाने में लगे हुए है. फैंस का कहना है कि विशाल आदित्य सिंह का इविक्शन गलत है क्योंकि इस पड़ाव पर आरती सिंह  को ही जाना चाहिए था. ख़ासतौर पर आसिम के फैन्स काफी गुस्से में हैं. एक यूजर ने लिखा कि यह तो होना ही था, चूंकि विशाल आसिम के फ्रेंड हैं, इसलिए उन्हें निकाला गया. एक ने लिखा कि दूसरा फेक एविक्शन. एक यूजर ने लिखा कि मेकर्स पब्लिक के वोट्स को बर्बाद कर रहे हैं, ऐसे होता रहा तो अगले साल बिग बॉस नहीं होगा. एक यूजर ने लिखा कि विशाल भले ही एविक्ट हो गया. लेकिन उस बंदे ने दिल जीत लिया. बहुत अच्छा इंसान है. कुछ फैन्स का मानना है कि इस स्टेज पर आरती सिंह को एलिमिनेट होना चाहिए था, लेकिन मेकर्स ने पक्षपात करते हुए उन्हें सेफ कर दिया. आपको याद दिला दें कि घर में कनेक्शन बनकर आए विकास गुप्ता और शहनाज के भाई शहबाज को स्पेशल पावर मिली थी. जिसमें वे विशाल और आरती में से किसी एक को सेव कर सकते थे. ऐसे में विकास गुप्ता और शहबाज ने आरती सिंह को चुना. चूंकि सिद्धार्थ और शहनाज ज़्यादा लोकप्रिय हैं, ऐसे में विशाल को निकलना स्वाभाविक है. फैन्स का मानना है कि अगर आरती होतीं तो विशाल बच सकते थे. इस बारे में आप अपनी राय दीजिए. Vishal Aditya Singh इसी बीच यह भी खबर आ रही है कि बेघर होने के बाद घर में पारस छाबड़ा का कनेक्शन बनकर आई शेफाली जरीवाला की शो के होस्ट सलमान खान क्लास लगाएंगे. आपको बता दें कि शेफाली के पति पराग त्यागी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करके आसिम रियाज को खुलेआम धमकी दी है और कहा है कि घर के बाहर आने के बाद मजा चखाऊंगा. पराग की यह हरकत मेकर्स व सलमान खान को पसंद नहीं आई. ऐसे में सुनने में आ रहा है कि सलमान आज पराग की इस हरकत के लिए शेफाली की क्लास लगाएंगे. जब से यह खबर सुनने में आ रही है आसिम के फैन्स बहुत खुश हैं और वे इस एपिसोड के प्रसारित होने का इंजतार है. ये भी पढ़ेंः  BB 13: सिद्धार्थ, शहनाज, आरती और विशाल, इस हफ्ते कौन होगा घर से बेघर? दीजिए अपनी राय (Who Will Be Evicted From Bigg Boss 13 This Week?)  

Share this article