Close

अपनी छोटी बहन करीना कपूर की यह चीज चुराना चाहती हैं करिश्मा कपूर, एक्ट्रेस ने खुद किया खुलासा (Karisma Kapoor Wants to Steal This Thing from Her Younger Sister Kareena Kapoor, Actress Herself Revealed)

बॉलीवुड इंडस्ट्री में कपूर खानदान का सालों से बोलबाला रहा है, क्योंकि इस परिवार के कई सदस्यों ने हिंदी सिनेमा में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है. एक वक्त था जब कपूर खानदान की बेटियों के काम करने पर पाबंदी थी, लेकिन करिश्मा कपूर ने फिल्मी दुनिया में कदम रखकर इस परंपरा को तोड़ दिया था. जी हां, करीना कपूर और करिश्मा कपूर इस खानदान की लाड़ली बेटियां हैं, जिन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में खूब काम किया है. दोनों बहनों के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग है और कई मौकों पर उन्हें साथ भी देखा जाता है, बावजूद इसके करीना कपूर की एक चीज करिश्मा कपूर चुराना चाहती हैं और इसका खुलासा खुद एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में किया था.

करिश्मा ने फिल्म 'प्रेम कैदी' से बॉलीवुड में डेब्यू करके कपूर खानदान में बेटियों के लिए जो बनी दीवार थी, उसे तोड़ दिया था. उसके बाद अपनी बहन के नक्शे कदम पर चलते हुए करीना ने भी फिल्म इंडस्ट्री में अपना करियर बनाया और दोनों का नाम इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार है. यह भी पढ़ें: ये हम हैं… तुम, मैं और पिज़्ज़ा… हमेशा वाला प्यार, हैप्पी एनीवर्सरी हसबैंड… ग्यारहवीं एनीवर्सरी पर करीना कपूर ने पति सैफ अली खान को इस क्यूट और प्यारे अंदाज़ में किया विश (This Is US, You, Me And Pizza… Forever Kinda Love… Happy Anniversary Husband… Kareena Kapoor’s Cute Post For Saif Ali Khan On Their 11th Wedding Anniversary)

करिश्मा करीना की बड़ी बहन हैं और दोनों का कोई सगा भाई नहीं है. करिश्मा कपूर और करीना कपूर की उम्र में करीब 6 साल का अंतर है. जहां करिश्मा 49 साल की हैं तो वहीं करीना की उम्र 43 साल है. अपने एक इंटरव्यू में करिश्मा कपूर ने खुलासा किया था कि वो अपनी छोटी बहन की कौन सी चीज चुराना चाहती हैं?

इंटरव्यू में करिश्मा ने बताया था कि वो अपनी छोटी बहन करीना कपूर के मेकअप बॉक्स में से एक सामान चोरी करना चाहती हैं और वो है करीना की लिपस्टिक. करिश्मा की मानें तो वह ज्यादातर मेट लिपस्टिक लगाती हैं, इसलिए वो अपनी छोटी बहन करीना की ग्लॉसी लिपस्टिक चोरी करना पसंद करेंगी.

आपको बता दें कि दोनों बहनों में आज भी खूब पटती है. दोनों को अक्सर अपनी गर्ल्स गैंग के साथ पार्टी और वेकेशन एन्जॉय करते हुए देखा जाता है. इतना ही नहीं उनकी करीना के पति सैफ अली खान के साथ भी काफी अच्छी बॉन्डिंग है और वो सैफ के साथ कई फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. यह भी पढ़ें: जॉन अब्राहम और करीना कपूर के बीच जब हुई थी अनबन, यह एक्ट्रेस बनी थीं झगड़े की वजह (When There was a Rift Between John Abraham and Kareena Kapoor, This Actress Became Reason for Fight)

गौरतलब है कि करिश्मा कपूर न सिर्फ अपनी बहन के साथ अच्छा रिश्ता रखती हैं, बल्कि उनके दोनों बच्चों तैमूर और जेह को भी काफी प्यार करती हैं. वो अपनी बहन के दोनों बच्चों को खूब लाड़ करती हैं और करीना भी अपनी बड़ी बहन करिश्मा के बच्चों पर खूब प्यार लुटाती हैं. (फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)

Share this article