आम आदमी से लेकर बॉलीवुड सेलेब्रटी तक इन दिनों सभी पर फीफा वर्ल्ड कप का बुखार चढ़ा हुआ है. ऐसे में बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन भी पीछे नहीं नहीं है. फीफा वर्ल्ड कप 2022 फाइनल के लिए कार्तिक आर्यन कतर रवाना हो गए हैं. सोशल मीडिया पर खूबसूरत सेल्फी शेयर कर एक्टर ने इस बात की जानकारी दी.
इन दिनों दोहा का कतर बॉलीवुड सेलेब्स का हॉट स्पॉट बन चुका है. फीफा विश्व कप 2022 का फाइनल मैच देखने के लिए में बॉलीवुड सेलेब्स का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है. बॉलीवुड के हैंडसम हंक एक्टर कार्तिक आर्यन भी अब फुटबॉल फैंस की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. जी हां, एक्टर भी फीफा फाइनल 2022 के लिए दोहा, कतर पहुंच गए हैं।
कार्तिक आर्यन ने अपने इंस्टाग्राम पर स्टनिंग सेल्फी पोस्ट की है. ये सेल्फी एक्टर ने कतार जाने वाली फ्लाइट से शेयर की है. इस स्टनिंग सेल्फी को शेयर करते हुए कार्तिक ने कैप्शन लिखा- "फुटबॉल पैशन है #Finals''
एक्टर द्वारा शेयर की गई सेल्फी पर उनके चाहनेवालों ने अपना ढेर सारा प्यार लुटाया है. फैंस ने कमेंट बॉक्स में कमेंट लिखकर अपनी प्रतिक्रियाएं दीं और उनकी फोटो को लाइक्स भी किये हैं. किसी ने लिखा वॉव आप कतर जा रहे हैं, तो किसी ने कमेंट लिखकर एक्टर से पूछा है कि आप किसको सपोर्ट कर रहे हैं अर्जेंटीना या फ्रांस को? कार्तिक की स्टनिंग सेल्फी पर कॉम्प्लीमेंट देते हुए एक फैन ने कमेंट किया है कि आपने मेरा दिन बना दिया है.
सेल्फी शेयर करने के कुछ देर बाद कार्तिक ने अपनी इंस्टग्राम स्टोरी में कुछ और लेटेस्ट फोटोज शेयर की हैं. इन तस्वीरों को देखकर लगता है कि फीफा वर्ल्ड कप फाइनल के लिए उनकी एक्साइटमेंट काफी हाई है.
कार्तिक आर्यन से पहले फीफा वर्ल्ड कप 2022 के मैच देखने के लिए बॉलीवुड के अनेक सेलेब्रटी- करिश्मा कपूर, अनन्या पांडे, शनाया और महीप कपूर, मौनी रॉय, मानुषी छिल्लर और आमिर खान को भी मैच एन्जॉय करते हुए और अपनी फेवरेट टीम को चीयर करते हुए देखा गया.