बिग बॉस के घर में अच्छे-अच्छे रिश्तों को भी झगड़ों में बदलते देर नहीं लगती, फिर वो चाहे यार-दोस्त हों, लव बर्ड्स हों या फिर पति-पत्नी. इससे पहले जहां बिग बॉस में रुबीना व अभिनव अपने ख़राब रिश्ते को एक चांस देने आए थे और उसका नतीजा ये निकला कि तलाक़ की नौबत तक पहुंच चुका उनका रिश्ता इतना बेहतर हो गया कि अब कपल पैरेंट्स बनने जा रहा है, वहीं इस सीज़न में सबको ये देखकर हैरानी हुई कि अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के बीच कितने झगड़े हो रहे हैं और विक्की अंकिता को बहुत बुरी तरह से ट्रीट करते हैं.
इस सीज़न दो कपल एंट्री हुई है बिग बॉस में- अंकिता और विक्की वनील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा. सब अपना गेम खेल रहे हैं लेकिन इसी बीच बिग बॉस हाउस में सेलिब्रेशन का माहौल दिखा और मौक़ा था करवाचौथ का. जी हां अंकिता और ऐश्वर्या ने बिग बॉस हाउस में अपना पत्नी धर्म निभाया और अपने-अपने पतियों के लिए निर्जला व्रत रखा.
सभी घरवालों ने भी खूब धूमधाम से इन कपल्स के साथ करवाचौथ सेलिब्रेट किया. अंकिता और ऐश्वर्या ने चांद देखकर अपना व्रत खोला और दोनों ही कपल की रोमांटिक केमिस्ट्री फैन्स को देखने को मिली. ये वीडियो काफ़ी तेज़ी से वायरल हो रहा है और लोगों को खूब पसंद आ रहा है.
बात दोनों हसीनाओं के लुक की करें तो अंकिता ने लाल साड़ी पहनी थी जिसमें वो नई-नवेली प्यारी सी दुल्हन लग रही थीं, वहीं ऐश्वर्या ने मैरून रंग की साड़ी पहनी थी और वो भी बहुत प्यारी लग रही थीं. दोनों ने पूरा साज-शृंगार किया था.
इन सबके बीच अंकिता के सोशल मीडिया अकाउंट पर भी करवाचौथ सेलिब्रेशन की तस्वीरें और वीडियो पोस्ट किए गए हैं जिसमें अंकिता ने ऑरेंज साड़ी पहनी है और विक्की ने पेस्टल कलर का ट्रेडिशनल वेयर पहना है. फैन्स की भी मिली-जुली प्रतिक्रिया आ रही है, कोई विक्की को भला-बुरा कह रहा है तो कोई कपल के लिए दुआ मांग रहा है.