Close

‘कसौटी ज़िंदगी की’ शो के ‘अनुराग’ सीजेन खान पर लगे घरेलू हिंसा के आरोप, महिला ने खुद को बताया उनकी बीवी, कहा- कमरे में बंद रखकर करता था मारपीट, धोखे से लिया तलाक़ भी (Kasautii Zindagii Kay Fame Cezanne Khan’s Alleged Wife Aisha Pirani Accuses Him Of Domestic Violence, Lodges FIR Against Actor)

सीजेन खान जिन्हें ज़्यादातर लोग आज भी कसौटी ज़िंदगी के फर्स्ट सीजन के अनुराग के तौर पर ज़्यादा जानते हैं आजकल अपनी पर्सनल लाइफ़ को लेकर काफ़ी चर्चा में हैं. पिछले दिनों जहां वो अपनी लव लाइफ़ और शादी को लेकर सुर्ख़ियों में थे वहीं हाल ही में वो काफ़ी गंभीर आरोपों के चलते खबरों में हैं.

एक्टर पर अमेरिका की रहनेवाली आयशा पिरानी ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं. आयशा का कहना है कि वो सीजेन की पत्नी हैं और साल 2015 में दोनों की शादी हुई थी. लेकिन एक्टर के कहने पर ही उन्होंने ये शादी छिपाए रखी.

आयशा ने ई टाइम्स से बातचीत में कहा कि सीजेन ने सिर्फ़ ग्रीन कार्ड के लिए उनसे शादी की. वो शादी के बाद सिर्फ़ ऐश करता था. वो काम करके पैसे कमाती और वो आराम करता. आयशा ने यह भी कहा कि एक्टर उनको काफ़ी टॉर्चर करते थे. कमरे में बंद रखते थे. पैसे छीन लेते और मारपीट भी करते.

आयशा का आरोप है कि शादी के बाद से ही एक्टर दूसरी लड़कियों के साथ फ़्लर्ट करते. वो अपनी गर्लफ़्रेंड्स के डर्टी मैसेज और वॉइस कॉल रिकॉर्ड्स भेजते.

आयशा ने ये भी कहा कि उनके पास सारे सबूत हैं और वो एक मुसलमान हैं तो मुस्लिम लॉ के हिसाब से वो आज भी सीजेन की पत्नी हैं इसलिए उनका हक़ बनता है कि उनको मुआवज़ा मिले. आयशा ने मुआवज़े में 8 लाख मांगे हैं. फ़िलहाल एफ़आई आर दर्ज हो चुकी है और इस मामले में एक्टर ने आरोपों से इंकार करते हुए आयशा को ऑब्सेस्ड महिला बताया है.

वर्क फ्रंट की बात करें तो 45 साल के सीजेन अपनेपन शो में नज़र आए थे. इससे पहले वो शक्ति-अस्तित्व और सीता और गीता में भी दिखाई दे चुके हैं.

Share this article