गोवा में शादी के फंक्शन में कैटरीना ने इस मौके पर लाइट ब्लू कलर का लहंगा पहना था, जिसमें वे बेहद प्यारी दिख रही थीं. इस शादी का डांस वीडिय वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कैटरीना 'अफगान जलेबी' गाने पर डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं. 'अफगान जलेबी' गाना 'फैंटम' फिल्म का है. इस फिल्म में कैटरीना के अलावा सैफ अली खान मुख्य भूमिका में थे. देखें कैटरीना के वायरल वीडियोज़
https://www.instagram.com/p/B68ICd-grzr/
https://www.instagram.com/p/B68CMOCAkKi/
https://www.instagram.com/p/B68JHMzgzqX/
आपको याद दिला दें कि कुछ दिन पहले सलमान खान ने भी अपने मेकअप आर्टिस्ट के बेटे की शादी में अचानक पहुंचकर सभी को चौंका दिया था. मेकअप आर्टिस्ट राजू सलमान के साथ कई साल से काम कर रहे हैैं. ऐसे में सलमान ने भी राजू के बेटे की शादी समारोह में अचानक पहुंच गए. तस्वीरों में सलमान गौरव नाग और हर्षा के साथ पोज देते दिखे थे. सलमान के बाद इस शादी समारोह में बॉलीवुड के कई सितारे पहुंचे थे. जिसमें सलमान के छोटे भाई सोहेल खान, हिमेश रेशमिया, जॉनी लीवर, मनीष पॉल और टीवी अभिनेता असगर अली का नाम शामिल है.
सलमान और कैटरीना ने एक साथ कई फिल्में की हैं, आखिरी बार यह दोनों एक साथ 'भारत' फिल्म में नजर आए थे, भारत फिल्म 2019 में रिलीज हुई थी. दीपिका और रणवीर भी अपनी शादी में अपने स्टाफ को लेकर लेक कोमो गए थे. काम की बात करें तो कैटरीना की अगली फिल्म सूर्यवंशी है, जिसमें वे अक्षय कुमार के साथ नजर आनेवाली हैं. इस फिल्म के निर्देशक रोहित शेट्टी हैं.
ये भी पढ़ेंः कुशल पंजाबी की मौत के बाद आया पत्नी का बयान, पति पर लगाए ये इल्जाम (Kushal Punjabi’s Wife, Audrey Dolhen, Finally Speaks Out Post The Actor’s Death)
Link Copied
