बॉलीवुड के पावर कपल विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने 7 नवंबर, 2025 को बेबी बॉय Katrina Kaif and Vicky Kaushal's baby boy, को वेलकम किया था. फैंस तभी से उनके बेटे की एक झलक पाने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. अब 2 महीने बाद कपल ने फैंस की ये विश पूरी कर दी है. उन्होंने बेटे की पहली झलक (Katrina-Vicky Kaushal share first glimpse of baby boy) बेटे को दिखा दी है. इतना ही नहीं, उन्होंने बेटे का नाम भी रिवील (Katrina Kaif and Vicky Kaushal reveal baby boy's name) कर दिया है.

कपल ने सोशल मीडिया पर एक जॉइंट पोस्ट शेयर करके बेटे के नाम का ऐलान कर दिया है. उन्होंने अपने पहले बच्चे का नाम विहान कौशल रखा है. साथ ही उन्होंने विहान कौशल के नन्हें हाथों की तस्वीर भी शेयर की है. उन्होंने विहान को उनकी रोशनी की किरण बताया है, जिसने उनकी दुनिया को पल भर में ही बदल दिया है.

कटरीना कैफ ने जो तस्वीर शेयर की है, उसमें विक्की कौशल और कैटरीना अपने लाडले का हाथ थामे हुए हैं. ये क्यूट सी तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'हमारी रोशनी की किरण विहान कौशल (Vihaan Kaushal)... दुआएं कबूल हुईं. ज़िंदगी खूबसूरत है. अचानक से हमारी दुनिया बदल गई. ग्रेटिट्यूड के लिए शब्द नहीं हैं."

कैटरीना-विक्की ने जैसे ही ये पोस्ट शेयर की, उनके कमेंट सेक्शन में बधाइयों की बारिश होने लगी है. सेलेब्स से लेकर फैंस तक विहान कौशल पर प्यार लुटा रहे हैं. ऋतिक रोशन, परिणीति चोपड़ा, सोनम कपूर, दिया मिर्ज़ा, भूमि पेडनेकर, सिद्धान्त चतुर्वेदी समेत कई सेलेब्स विहान के किये हार्ट इमोजी पोस्ट कर रहे हैं.

विहान का मतलब भोर, सुबह, सूर्योदय, या नई शुरुआत है. ये संस्कृत मूल का एक सुंदर नाम है और आशा, प्रकाश तथा सकारात्मकता का प्रतीक है, यह सूर्य की पहली किरण या नए दिन के आगमन से जुड़ा है. वैसे इस नाम का विक्की की एक फ़िल्म से भी खास कनेक्शन है. एक्टर की आइकोनिक और ब्लॉकबस्टर फ़िल्म उरी में उनके किरदार का नाम विहान था. इसी विहान के किरदार ने उन्हें नेशनल अवार्ड भी दिलाया था. इस वजह से भी इस नाम की विक्की की लाइफ में खास अहमियत है.

