बी टाउन के हॉटेस्ट और फेवरेट कपल कैटरीना कैफ़ और विक्की कौशल शादी के बाद काफ़ी ओपन और रोमांटिक हो गए हैं और अपनी रोमांटिक पिक्चर्स सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. इस बीच कैट और विक्की अपनी शादी के पांच महीने पूरे होने का जश्न मनाने न्यूयॉर्क पहुंच गए और वहां से शेयर की प्यारी रोमांटिक पिक्चर्स.
कैट अपने बीलव्ड हसबैंड को अपने फ़ेवरेट रेस्टोरेन्ट बब्बी में लेकर गईं और वहां के ज़ायक़े का मज़ा लिया. कैट ने डेज़र्ट की पिक भी शेयर की है और कैप्शन में लिखा है- द होम ऑफ एवरीथिंग, माय फेवरेट प्लेस एवर बब्बी’ज़… कैट ने ग्रीन कलर का शर्ट और जींस पहना हुआ है और विक्की ने ब्लू जींस, वाइट टी शर्ट और डेनिम जैकेट. कैट ने स्माइल करते हुए पोज़ दिया और नेक्स्ट पिक में वो विक्की के साथ कोज़ी पोज़ में दिखीं.
वहीं विक्की ने भी न्यूयॉर्क की सड़कों पर चलते हुए एक पिक शेयर की है जिसमें विक्की का हाथ कैट के कंधों पर है और कैट ने ग्रीन शर्ट पर जैकेट पहना हुआ है. विक्की ने कैप्शन में लिखा है- शुगर रश.
फैंस उनकी इन पिक्चर्स पर जमकर कमेंट कर रहे हैं और कह रहे हैं कि इनको देख कर ही यक़ीन होता है कि दुनिया में सच्चा प्यार होता है!
वर्क फ़्रंट की बात करें तो कैट सलमान खान के साथ टाइगर 3 में दिखेंगी, इसके अलावा वो फ़ोन भूत और मेरी क्रिसमस में भी नज़र आएंगी. वहीं विक्की कौशल सारा अली खान के साथ फ़िल्म कर रहे हैं और वो सरदार उधम में नज़र आनेवाले हैं.