Close

कैटरीना कैफ़ ने अपने देसी लुक को दिया ट्रेंडी ट्विस्ट, साड़ी के साथ स्नीकर्स फ़्लॉन्ट कर किया फोन भूत का प्रमोशन… गुलाबी साड़ी, कॉलरवाला ग्रीन ब्लाउज़, न्यू हेयर कट और पैरों में स्नीकर्स के साथ स्टाइलिश लगीं कैट (Katrina Kaif Gives A Trendy Twist To Her Desi Look As She Flaunts Sneakers With Saree)

कैटरीना कैफ़ (Katrina Kaif) इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी फ़ोन भूत (phone bhoot) के प्रमोशन (promotion) में ज़ोर-शोर से जुटी हैं. फ़िल्म के एक प्रमोशनल इवेंट के लिए कैट ने अपना लुक इंस्टा ग्राम पर शेयर किया जिसमें वो बेहद खूबसूरत नज़र आ रही थीं.

कैट ने इवेंट के लिए पिंक कलर की साड़ी को कॉलरवाले ग्रीन ब्लाउज़ के साथ पहना था. कैट का हेयर स्टाइल भी मूवी में उनके हेयर लुक वाला ही था, लेकिन इस देसी लुक को एक्ट्रेस ने दे डाला एक ट्रेंडी ट्विस्ट. कैट ने साड़ी के साथ स्नीकर्स पहने थे और वो उनको बड़ी अदा से फ़्लॉन्ट करती दिखीं. कैट का मेकअप मिनिमल है और वो बहुत प्यारी लग रही हैं.

कैट ने कैप्शन में लिखा- रागिनी का डे आउट और हैश टैग में फ़ोन भूत लिखा है.

उनकी इस पोस्ट को अच्छा रेस्पॉन्स भी मिल रहा है, सबसे पहले तो उनके को स्टार ईशान खट्टर का कमेंट आया. ईशान ने लिखा है फ़्रिंजिनी इज़ बैक…

फैंस को भी कैट का लुक पसंद आ रहा है और वो उनकी खूब तारीफ़ कर रहे हैं. देखते हैं कैट के लुक को लोग जितना पसंद कर रहे हैं क्या उनकी फ़िल्म को भी उतनी ही तारीफ़ मिलेगी? ये फ़िल्म सिनेमाघरों में 4 नवंबर को रिलीज़ होनेवाली है.

इस फ़िल्म के ट्रेलर को केआरके ने पहले ही रिव्यू कर दिया था जिसमें उन्होंने फ़िल्म के सुपर फ़्लॉप होने की भविष्यवाणी भी कर दी थी और इतना ही नहीं उन्होंने कैट को चाची और आंटी तक कहा था, साथ ही ईशान को छपरि एक्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी को झुग्गी एक्टर तक कह डाला था.

बात कैट की करें तो फ़ोन भूत के अलावा वो सलमान खान के साथ टाइगर 3 में भी नज़र आएंगी. इसके अलावा वो बिग बॉस 16 में भी अपने को स्टार्स ईशान और सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ पहुंचीं और सलमान के साथ उन्होंने टिप टिप बरसा पानी पर डान्स भी किया था.

Share this article