बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Kaitrina Kaif) और सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों रूस में हैं. दरअसल वो दोनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'टाइगर 3' की शूटिंग के लिए रूस गए हुए हैं. वहां से कैटरीना अपनी फोटोज और वीडियोज शेयर करती हैं. हाल ही में कैटरीना ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें में वो काफी खुश नज़र आ रही हैं.
कैट के इस वीडियो को उनके फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं. रूस की सड़कों पर एक्ट्रेस का स्वैग वाला वीडियो वायरल हो रहा है. कैटरीना ने ये वीडियो रूस के सेंट पीटर्सबर्ग से शेयर किया है. वीडियो में आप देख सकते हैं, कि कैसे स्वैग दिखाते-दिखाते कैटरीना ठंड से ठिठुरने लग जाती हैं. कैट के इस क्यूटनेस पर फैंस फिदा हो रहे हैं. आप भी देखें वीडियो -
कैटरीना कैफ (Kaitrina Kaif) ने अपने इस वीडियो को इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है, "दुनिया में और दुनिया के बारे में." वीडियो में वो फुल मस्ती मूड में नज़र आ रही हैं. ऐसा लग रहा है जैसे काम से निज़ात पाकर टेंशन फ्री होकर वो रूस की खूबसूरती का लुत्फ उठा रही हों. लेकिन रूस की ठंड में कैटरीना के छोटे कपड़े उन्हें गर्मी का एहसास नहीं दे पाए और वो ठंड से ठिठुरने लग जाती हैं. वैसे कैटरीना का वीडियो फैंस को और भी ज्यादा दीवाना बना रहा है. इस वीडियो को महज कुछ ही घंटों में 5 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका था. और कमेंट्स की बरसात तो लगातार हो ही रही है.
इस वीडियो से पहले कैटरीना ने अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थी. जिनमें से एक फोटो में वो पार्क में बैठी नज़र आ रही हैं. इस फोटो को पोस्ट करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा है, "पार्क में एक दिन" कैट का ये फोटो भी खूब वायरल हुआ. लोगों ने कमेंट के जरिये कैटरीना की जमकर तारीफ की. वैसे भी सलमान खान (Salman Khan) और कैटरीना कैफ (Kaitrina Kaif) की टाइगर सीरीज को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाती है.
कैटरीना कैफ के पर्सनल लाइफ की बात करें तो वो इन दिनों एक्टर विकी कौशल के साथ रिलेशनशिप को लेकर टॉक ऑफ द टाउन बनी रहती हैं. हाल ही में खबर आई थी कि दोनों ने चुपके से सगाई कर ली है. हालांकि बाद में खबर आई कि ये सिर्फ एक अफवाह थी.
वहीं अब सुनने में ये भी आ रहा है कि सगाई की खबर वायरल होने की वजह से दोनों के बीच जमकर लड़ाई भी हुई है. बताया जा रहा है कि सगाई की खबर से दोनों में ही काफी ज्यादा नाराजगी है. हालांकि अब तक इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि आखिर किसकी पीआर टीम ने इस खबर को लीक किया था.