एक वीडियो जिसने सबसे ज़्यादा हमारा ध्यान आकर्षित किया, उसमें सलमान अपने भतीजे आहिल के साथ बड़ा-सा बर्थडे केक काट रहे हैं. सलमान के बगल में उनकी बहन अर्पिता खड़ी हैं.
https://www.instagram.com/p/Br3fePeDdAc/
https://www.instagram.com/p/Br38qr0nzzK/
सलमान ने अपने फार्म हाउस के बाहर खड़ी मीडिया के सामने भी एक केक कट किया.
एक अन्य वीडियो अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. जिसमें सलमान सुष्मिता के साथ डांस करते दिख रहे हैं. वीडियो को देखकर लग रहा है कि सलमान बहुत मस्ती के मूड में हैं और वे मेहमानों को इंटरटेन करने का कोई मौक़ा नहीं छोड़ना चाहते. इस वीडियो को सुष्मिता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा, 'जब भी जिंदगी हमें चुपचाप बैठने या डान्स करने का मौका देती है तो हम डान्स करते हैं.' देखें, सलमान और सुष्मिता का यह डांस वीडियो...
https://www.instagram.com/p/Br3-M0-Hz0A/?utm_source=ig_embed
देखिए सलमान के जन्मदिन में शामिल गेस्ट्स की पिक्स...
ये भी पढ़ेंः HBD Salman Khan: पढ़ें भाईज़ान की फिल्मों के 12 धांसू डायलॉग्स (12 Super Hit Dialogues Of Salman Khan)
Link Copied
