Link Copied
सलमान ख़ान ने यूं सेलिब्रेट किया अपना बर्थडे, देखें पिक्स व वीडियो (Katrina Kaif, Sonakshi Sinha, Dia Mirza among celebs who attended Salman Khan’s 53rd birthday bash)
सलमान ख़ान (Salman Khan) आज अपना 53वां जन्मदिन (Birthday) पनवेल के फार्महाउस में सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस अवसर पर उन्होंने कल रात इंडस्ट्री फ्रेंड्स व परिवारवालों के लिए शानदार पार्टी का आयोजन किया, जिसमें कैटरीना कैफ, मोनी रॉय, सोनाक्षी सिन्हा, दिया मिर्जा, सुष्मिता सेन, जैकलिन सहित कई अभिनेत्रियां व अभिनेता शामिल हुए. आपको बता दें कि सुपरस्टार सलमान इन दिनों ब्रेक पर हैं और वे कुछ दिनों बाद फिल्म भारत की शूटिंग फिर से शुरू करेंगे. सलमान के बर्थडे बैश के पिक्चर्स व वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
एक वीडियो जिसने सबसे ज़्यादा हमारा ध्यान आकर्षित किया, उसमें सलमान अपने भतीजे आहिल के साथ बड़ा-सा बर्थडे केक काट रहे हैं. सलमान के बगल में उनकी बहन अर्पिता खड़ी हैं.
https://www.instagram.com/p/Br3fePeDdAc/
https://www.instagram.com/p/Br38qr0nzzK/
सलमान ने अपने फार्म हाउस के बाहर खड़ी मीडिया के सामने भी एक केक कट किया.
एक अन्य वीडियो अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. जिसमें सलमान सुष्मिता के साथ डांस करते दिख रहे हैं. वीडियो को देखकर लग रहा है कि सलमान बहुत मस्ती के मूड में हैं और वे मेहमानों को इंटरटेन करने का कोई मौक़ा नहीं छोड़ना चाहते. इस वीडियो को सुष्मिता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा, 'जब भी जिंदगी हमें चुपचाप बैठने या डान्स करने का मौका देती है तो हम डान्स करते हैं.' देखें, सलमान और सुष्मिता का यह डांस वीडियो...
https://www.instagram.com/p/Br3-M0-Hz0A/?utm_source=ig_embed
देखिए सलमान के जन्मदिन में शामिल गेस्ट्स की पिक्स...
ये भी पढ़ेंः HBD Salman Khan: पढ़ें भाईज़ान की फिल्मों के 12 धांसू डायलॉग्स (12 Super Hit Dialogues Of Salman Khan)