विकी कौशल और कैटरीना कैफ की शादी को अब कुछ ही दिन बचे हैं और उनकी शादी से जुड़ी नई नई अपडेट रोज़ ही आ रही हैं. शादी की पूरी तैयारियां हो चुकी हैं. होटल बुकिंग से आउटफिट सलेक्शन तक, सब अरेंजमेंट हो चुका है. 9 दिसम्बर को जहां कपल पंजाबी रीतिरिवाजों से शाही शादी करेंगे, वहीं खबरें हैं कि आज या कल दोनों कोर्ट मैरिज कर सकते हैं.
उनकी शादी को लेकर जो सबसे ज़्यादा चर्चा हो रही है, वो ये कि अपनी शादी को सीक्रेट रखने के लिए विक्की-कटरीना की तरफ से मेहमानों को हर दिन नया नियम बताया जा रहा है और अब खबरें आ रही हैं कि शादी में शामिल होने से पहले गेस्ट्स से एक non-disclosure agreement (NDA) यानी एक अग्रीमेंट साइन करवाया जा रहा है, जिसमें तमाम नियम और शर्तें लिखी हैं.
नो फोटोग्राफी क्लॉज से लेकर नो लोकेशन शेयरिंग रूल तक, ये हैं शादी में आने के रूल्स
रिपोर्ट के अनुसार शादी में शामिल होने वाले मेहमानों के लिए नया SOP इश्यू किया गया है. इसमें बताए गए कुछ शर्तें तो इतने ऑफेंसिव और अपमानजनक हैं कि मेहमान भी इन्हें देखकर हैरान रह गए हैं.
इन नियमों-शर्तो के अनुसार
- शादी में आए गेस्ट कपल की शादी में अपनी मौजूदगी पर बात नहीं कर सकेंगे.
- तस्वीर नहीं खींच सकेंगे.
- वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट नहीं करेंगे.
- वेडिंग वेन्यू की डिटेल शेयर नहीं करेंगे.
- वेन्यू में फोन का इस्तेमाल नहीं करेंगे.
- जब तक गेस्ट वेडिंग वेन्यू से बाहर नहीं निकल जाते तब तक वो बाहरी दुनिया से कोई संपर्क नहीं कर पाएंगे.
- सभी फोटोज वेडिंग प्लानर्स की मंजूरी के बाद ही पोस्ट की जाएंगी.
- विवाह वेन्यू पर कोई रील या वीडियो नहीं बनाया जा सकता.
ओमिक्रॉन वेरिएंट को देखते हुए गेस्ट के लिए बनाए ये एक्स्ट्रा नियम
- इसके अलावा कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन को देखते हुए भी एक्स्ट्रा एहतियात बरता जा रहा है और इसे लेकर भी कई गाइडलाइंस जारी की गई हैं. इसके अनुसार
- उनकी शादी को हैंडल कर रही टीम पता लगा रही है कि कितने गेस्ट को वैक्सीन की दोनों डोज़ लग चुकी है.
- जिन गेस्ट को एक ही डोज लगी है, उन्हें शादी से 48 घंटे पहले टेस्ट करवाना होगा.
- इसके अलावा वेडिंग वेन्यू पर भी गेस्ट को अपना टेस्ट करवाना होगा.
- गेस्ट से रिक्वेस्ट की जाएगी कि वह हर वक्त मास्क को पहने रखें.
- वेडिंग प्वाइंट को सैनेटाइज किया जाएगा और सभी को कोविड की गाइडलाइंस फॉलो करनी होंगी.
शादी की शर्तों से तंग आए मेहमान
खबर है कि कपल के इन नियमों और सख्ती से मेहमान परेशान हो गए हैं. शादी में इनवाइटेड एक गेस्ट ने तो यहां तक कह दिया है कि भगवान के लिए ये शादी, है किसी राज्य का सीक्रेट नहीं जिसे इतना गार्ड किया जा रहा है. लोगों की समझ नहीं आ रहा है कि दोनों अपनी शादी को लेकर इतनी प्राइवेसी क्यों बरतना चाहते हैं कि उनकी शादी को कॉर्डिनेट कर रही टीम द्वारा हर दिन नया रूल भेजा जा रहा है.
सूत्रों के अनुसाए ये लवबर्ड्स 9 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधनेवाले हैं. उनकी शादी की रस्में तीन दिनों तक चलनेवाली हैं. संगीत और मेहंदी की रस्म 7 और 8 दिसंबर को होगी जबकि 9 दिसंबर को दोनों सात फेरे लेंगे.
फोटो सौजन्य: सोशल मीडिया