टीवी अभिनेत्री शालीन भनोट रियलिटी शो खतरे के खिलाड़ी 14 की शूटिंग के दौरान सेट पर घायल हो गए हैं। एक्टर ने अपना वीडियो शेयर कर खुद इस बात की जानकारी अपने फैन्स को दी है। अभिनेता के मूड वाले उनके जल्द ही ठीक होने की कामना कर रहे हैं.
रियलिटी टीवी शो खतरों के खिलाड़ी कमजोर दिल वाले लोगों के देखने लायक नहीं है. खतरों से भरे इस शो का इतिहास इस बात का गवाह है कि बहुत से सेलिब्रेटिज शूटिंग के समय स्टंट करते हुए घायल हो गए हैं.
टीवी एक्टर शालीन भनोट रोमानिया में खतरों के खिलाडी 14 की शूटिंग कर रहे हैं. शूटिंग के दौरान स्टंट करते हुए एक्टर को चोट लग गई और वे बुरी तरह से घायल हो गए हैं.
शालीन भनोट ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर अपनी इंजरी की झलक दिखाई है. ये इंजरी उनके फेस पर हुई है. वीडियो में शालीन का फेस डिस्लोकेट और सूजा हुआ है.
नागिन 4 एक्टर अपने शो के टीम के साथ बैठे हुए मेडिकल एड ले रहे हैं. बैक राउंड में फिल्म कल हो ना हो के गानेवाला इंस्ट्रूमेंट म्यूजिक चल रहा है, जिस से उनके फेस पर लगी हुई चोट के दर्द का अहसास हो रहा है कि वे कितने दर्द में हैं.
https://www.instagram.com/reel/C8G3XztNAKg/?igsh=cGw1bG83MjB4ank2शालीन ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- आप सब के लिए कुछ भी! #KKK 14. शालीन के चाहने वाले के लिए बता दें कि शो में स्टंट करते हुए एक्टर को 200 से भी ज्यादा बिच्छुओं ने काट लिया. वायरल हुए वीडियो को देखने के बाद फैंस उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं.