Close

कियारा आडवाणी ज्यादा अमीर हैं या सिद्धार्थ मल्होत्रा, जानें कितनी है दोनों की नेटवर्थ (Kiara Advani is Richer or Sidharth Malhotra, Know Net Worth of Both)

बॉलीवुड के मोस्ट पॉपुलर लवबर्ड सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी अब ऑफिशियली पति-पत्नी बनने वाले हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राजस्थान के जैसलमेल में स्थित सूर्यगढ़ पैलेस में 6-7 फरवरी को रॉयल वेडिंग के बाद सिद्धार्थ और कियारा ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी भी होस्ट करेंगे. कहा जा रहा है कि कपल 2 रिसेप्शन पार्टी होस्ट करने वाला है, जिसका आयोजन मुंबई और दिल्ली में किया जाएगा. दोनों की शादी की खबरों के बीच उनकी संपत्ति को लेकर भी रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं. ऐसे में सवाल उठना लाज़मी है कि कियारा आडवाणी ज्यादा अमीर हैं या सिद्धार्थ मल्होत्रा? आइए जानते हैं दोनों की नेटवर्थ कितनी है.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

दरअसल, सिद्धार्थ और कियारा दोनों काफी लग्ज़री लाइफ जीते हैं. दोनों के पास महंगे-महंगे घर और लग्ज़री गाड़ियां हैं. वैसे तो दोनों की नेटवर्थ करोड़ों में है, ऐसे में सिद्धार्थ और कियारा में से कौन सबसे ज्यादा अमीर है, अगर आप भी यही सोच रहे हैं तो हम आपको बता दें कि दौलत के मामले में सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी दुल्हनियां कियारा आडवाणी से आगे हैं. यह भी पढ़ें: सिद्धार्थ मल्होत्रा को कियारा आडवाणी की इस एक आदत से है नफरत, एक्टर ने खुद किया खुलासा (Sidharth Malhotra Hates This One Habit of Kiara Advani, Actor Himself Revealed)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

रिपोर्ट्स की मानें तो सिद्धार्थ मल्होत्रा की नेटवर्थ 100 करोड़ के आसपास बताई जाती है, जबकि कियारा आडवाणी की नेटवर्थ तकरीबन 25 करोड़ है. सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी एक फिल्म के लिए करीब 7-10 करोड़ रुपए बतौर फीस चार्ज करते हैं, जबकि कियारा आडवाणी को एक फिल्म के लिए 3-4 करोड़ रुपए की फीस मिलती है.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने मुंबई के बांद्रा इलाके में एक आलीशान सी फेसिंग घर भी खरीदा है, जिसका इंटीरियर शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने किया है. आलीशान घर के अलावा सिद्धार्थ के पास महंगी और लग्ज़री गाड़ियों का कलेक्शन भी है, जबकि कियारा महंगे कपड़ों, लग्ज़री आइट्म की काफी शौकीन हैं. उनके पास ऑडी और बीएमडब्ल्यू जैसी लग्ज़री गाड़ियां मौजूद हैं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

फिल्मों के अलावा सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी विज्ञापन से भी तगड़ी कमाई करते हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो एक विज्ञापन के लिए सिद्धार्थ मल्होत्रा तीन करोड़ रुपए चार्ज करते हैं, जबकि उनकी दुल्हनियां कियारा आडवाणी एक विज्ञापन के लिए डेढ़ करोड़ रुपए लेती हैं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

वर्कफ्रंट की बात करें तो सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'थैंक गॉड' सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी, जो दर्शकों का दिल जीत पाने में असफल साबित हुई. उसके बाद रश्मिका मंदाना के साथ सिद्धार्थ की फिल्म 'मिशन मजनू' ओटीटी पर रिलीज़ हुई थी. अब एक्टर जल्द ही रोहित शेट्टी की वेब सीरीज़ 'इंडियन पुलिस फोर्स' से ओटीटी की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं. यह भी पढ़ें: जब दुल्हन बनी कियारा आडवाणी के ब्राइडल लुक्स ने बना दिया सबको दीवाना, देखें एक्ट्रेस के गॉर्जियस ब्राइडल लुक्स(Kiara Advani’s bridal looks that prove she’ll make the most gorgeous bride)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

उधर कियारा आडवाणी को कुछ समय पहले ही विक्की कौशल के साथ 'गोविंदा नाम मेरा' में देखा गया था. उससे पहले कार्तिक आर्यन के साथ उनकी फिल्म 'भूल भुलैया 2' बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी. अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो जल्द ही कियारा कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' में नज़र आएंगी.

Share this article