बॉलीवुड के मोस्ट लवेबल स्टार कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी विंबलडन क्वार्टर फाइनल देखने के लिए लंदन पहुंचे हुए हैं. मैच देखने गए सिद्धार्थ और कियारा के सिंपल फॉर्मल लुक ने फैंस का दिल चुरा लिया.

लंदन में विंबलडन क्वार्टर फाइनल मैच देखने पहुंचे स्टार कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

इस हाई प्रोफाइल क्वार्टर फाइनल मैच को देखने पहुंचे सिड और कियारा की सिंपलीसिटी ने फैंस का ध्यान अपनी तरफ खींचा.

फॉर्मल लुक में सिड और कियारा बहुत क्यूट लग रहे थे. और अब उनकी ये फॉर्मल लुक वाली कैंडिड फोटोज इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं.

बहुत फॉर्मल लुक में विंबलडन क्वार्टर फाइनल मैच देखने पहुंची कियारा ने इस दौरान पेस्टल ब्लू कलर का पैंटसूट पहना हुआ था.

इस आउटफिट के साथ कियारा ने व्हाइट हील्स पहनी. एक्सेसरी के नाम पर एक्ट्रेस ने नो जूलरी लुक कैरी किया.

मिनिमल मेकअप और खुले बालों में कियारा बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही थी.

मिनिमल मेकअप और खुले बालों में कियारा बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही थी.

अपने लुक को सिद्धार्थ ने ग्रीन टाई और ब्लैक शूज के साथ कंपलीट किया था.

इस दौरान सिद्धार्थ ने ब्लैक कलर का अंब्रेला भी कैरी किया था.

वेन्यू पर पहुंचने से पहले कपल ने कैमरे के सामने हैप्पी मूड में मुस्कुराते हुए जमकर पोज दिए.

स्टार स्पोर्ट्स चैनल ने कोर्ट से कपल का छोटा-सा वीडियो एक्स पर शेयर किया है.

कैप्शन में लिखा है- सेंटर कोर्ट पर स्टार पावर! कपल का वे किए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.