बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा और उनकी वाइफ लिन लैशराम (Randeep Hooda and Lin Laishram) ने साल 2025, 25 दिसंबर को अपनी सेकंड एनिवर्सरी (Second Anniversary) के दिन एक और जबर्दस्त खुशखबर देकर अपनी फैंस की खुशी को डबल कर दिया. ये खुशखबर है कि कपल जल्द ही अपने फर्स्ट बेबी के पैरेंट्स बनने वाले हैं.

रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम ने दिसंबर 2025 में अपनी शादी की दूसरी सालगिरह पर अपनी फर्स्ट प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी. हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में एक्टर की वाइफ लिन लैशराम ने इस बताया का खुलासा किया कि प्रेग्नेंसी के खबर पता चलने पर रणदीप हुड्डा का रिएक्शन दिल को छू लेने वाला था.

हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में लिन ने कहा- मैं रणदीप को पिछले 15 सालों से जानती हूं. मैंने उन्हें कभी इतना केयरिंग और सॉफ्ट नहीं देखा. जब से उन्हें प्रेगनेंसी की गुड न्यूज का पता चला है तब से उनमें एक अलग सी शांति और स्वभाव में सॉफ्टनेस आ गई है. अब मुझे उनका सौम्य और केयरिंग बिहेवियर दिखाई दे रहा है.डॉक्टर के पास जाने से लेकर बच्चे से जुड़ी चीजों की जानकारी प्राप्त करने में लगे हैं. आजकल रणदीप प्रेग्नेंसी, इमोशनल हेल्थ और पैरेंटिंग पर बहुत पढ़ते हैं और मुझे भी जानकारियों शेयर करते है.

जब रणदीप को पहली बार पता चला कि वह पापा बनने वाले हैं, तो उनके रिएक्शन के बारे में बताते हुए लिन कहती हैं- वो पल बहुत खूबसूरत था. उस समय रणदीप के फैंस पर मिक्स रिएक्शन थे- खुशी, घबराहट, उत्साह और गहरी भावुकता. सब एक साथ दिखाई दे रहे थे.

बातचीत में लिन ने अपनी प्रेग्नेंसी से जुड़ी आदतों के बारे में भी बताया. लिन ने कहा- अब मुझे मीठा खाने का बहुत मन होता है. पहले मुझे मिठाइयां इतनी पसंद नहीं थीं, लेकिन अब बहुत मन करता है खाने का. मैं मजाक में सबसे कहती हूं कि ये आदत मुझे रणदीप से आई है. क्योंकि रणदीप को मीठा बहुत पसंद है.

अपने फर्स्ट बेबी के वेलकम के लिए कपल क्या क्या तैयारियां कर रहा है, तो लिन बोलीं- हमने अपने घर में छोटे लेकिन जरूरी बदलाव किए हैं. जैसे - घर का शांत माहौल को शांत, चीजों को संभालना, पहले से प्लानिंग करना. ऐसा फील हो रहा है जैसे हम एक टीम के तौर पर जिंदगी के नए दौर में कदम रख रहे हैं. रणदीप को इतना शांत, धैर्यवान और अपने साथ इमोशनली खड़े देखकर ऐसा लग रहा है जैसे हमारा रिश्ता और भी गहरा हो रहा है.

