आज देशभर में होली का त्योहार मनाया जा रहा है. सभी लोग होली के रंगों में रंगे हुए हैं. ऐसे में कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने चाहनेवालों को होली की मुबारकबाद बड़े ख़ास अंदाज़ में दी है.न्यूली मैरिड कपल ने अपनी हेल्दी सेरेमनी की अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं और अपने चाहने वालों को होली की मुबारकबाद दी है.
न्यू मैरिड कपल कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने होली के अवसर पर अलग अंदाज़ में फैंस को होली की ट्रीट दी है. कियारा और सिद्धार्थ ने अपने प्रशंसकों को होली की बधाई देते हुए अपनी हल्दी सेरेमनी की अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं. कपल की हल्दी सेरेमनी की अनदेखी तस्वीरें सोशल मीडिया पे आग की तरह तेज़ी से फैल रही है.
कपल ने प्रीवेडिंग फेस्टिविटी में से कुल तीन अनदेखी और प्यारी फोटोज़ हो इंटरनेट पर जॉइंट पोस्ट किया है. इन फोटोज़ में कियारा ऑरेंज कलर का कुरता पहने हुए बहुत ही प्यारी लग रही है. जबकि सिड ने भी अपनी दुल्हनिया से मैच करते हुए कलर का आउटफिट पहना है और वे भी बहुत हैंडसम लग रहे हैं. इन फोटोज में दोनों प्यार से एक-दूसरे के फेस पर हल्दी लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं.
शेयर की गई तस्वीरों के साथ कियारा ने कैप्शन लिखा- मेरी और मेरे प्यार की तरफ से आप को और आपके अपनों की होली मुबारक ??❤️??."
जैसे ही कियारा ने इन खूबसूरत फोटो को शेयर किया, सोशल मीडिया पर यूजर्स दिल खोलकर अपना प्यार बरसाने लगे. उनके चाहने वाले कमेंट भर भर कर उन्हें भी होली की शुभकामनाएं दे रहे हैं.
होली की शुभकामनाएं देते हुए एक यूजर ने लिखा- "हैप्पी होली सिड और कियारा ??❤। तो एक और ने लिखा है- कियारा और सिड की बहुत खूबसूरत जोड़ी है. कपल के अधिकतर फैंस ने उन्हें "हैप्पी होली ❤️! कहकर उन्हें होली की मुबारक बाद दी है.