बॉलीवुड के मोस्ट एडोरेबल कपल कियारा आडवाणी-सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra-Kiara Advani) इंटरनेट पर छाए हुए हैं. उनकी फर्स्ट वेडिंग फोटोज (Sidharth Malhotra-Kiara Advani Wedding photos) ने सभी का दिल जीत लिया है. कियारा और सिद्धार्थ ने जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में 7 फरवरी को शाही अंदाज में शादी की. दोनों की हल्दी-संगीत से लेकर मेहंदी- फेरों तक सब कुछ इतना रॉयल था जिसकी चर्चा फिलहाल सोशल मीडिया की सुर्खियां बना हुआ है. शादी के बाद अब सबकी निगाह पोस्ट वेडिंग सेरेमनीज (Sidharth Malhotra-Kiara Advani post Wedding ceremonies)पर टिकी हुई हैं. फैंस शादी की और तस्वीरों के साथ कपल की पोस्ट वेडिंग रस्मों की झलक देखने के लिए भी बेकरार हैं.
अब कियारा-सिद्धार्थ की पोस्ट वेडिंग फेस्टिविटीज की डिटेल्स भी सामने आ गई हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार मिसेज़ मल्होत्रा यानी कियारा आडवाणी आज अपने ससुराल के लिए रवाना होंगी. इनसाइड सोर्सेस के मुताबिक कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा प्राइवेट जेट से न्यू दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं, जहां सिद्धार्थ के घर यानी ससुराल में कियारा शादी के बाद पहली बार कदम रखेंगी. बताया जा रहा है कि नई नवेली दुल्हन और लाडली बहू को घर में वेलकम करने के लिए सिद्धार्थ की पूरी फैमिली बेहद एक्साइटेड है और उन लोगों ने कियारा के ग्रैंड वेलकम के लिए खास तैयारियां की हैं.
सोर्सेस से ये भी पता चला है कि कियारा-सिद्धार्थ के न्यू दिल्ली वाले घर पहुंचकर आज गृह प्रवेश पूजा (Kiara Advani To Perform Grih Pravesh Pooja) करेंगी. इसके बाद कुछ दिन न्यूली वेड कपल दिल्ली के इसी घर में रहेगा, जहां कियारा शादी के बाद की सारी रस्में निभाएंगी. इसके बाद कहा जा रहा है कि 9 फरवरी को कियारा-सिद्धार्थ ने दिल्ली में एक रिसेप्शन प्लान किया है और दो दिन बाद यानी 12 फरवरी को वे मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन होस्ट करेंगे. कियारा आडवाणी-सिद्धार्थ मल्होत्रा के बॉलीवुड के फ्रेंड्स इस रिसेप्शन में शामिल हो सकते हैं.
इससे पहले कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने बिग फैट वेडिंग के बाद मंडप से खूबसूरत तस्वीरें शेयर की थीं. शादी की फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'अब हमारी परमानेंट बुकिंग हो गई है. हम अपने आगे के सफर के लिए आपका आशीर्वाद और प्यार चाहते हैं.' फैन्स इन तस्वीरों पर से अपनी नजरें हटा नहीं पा रहे हैं और इस पावर कपल पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं. फैंस ही नहीं, बीटाउन सेलेब्स भी सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा अडवाणी को शादी की बेस्ट विशेस दे रहे हैं.