Close

किड्स फेवरेट: देसी स्टाइल बर्गर (Kids Favourite: Desi Style Burger)

अब बाजार का रेडीमेड बर्गर खरीदने की बजाय घर पर ही ट्राई करें देसी स्टाइल बर्गर-

सामग्री: टिक्की बनाने के लिए:

  • 2 उबले और मैश आलू
  • आधा कप हरी मटर
  • आधी गाजर (कद्दूकस की हुई)
  • 1 टीस्पून अदरक का पेस्ट
  • 2 कटी हुई हरी मिर्च, नमक और लाल मिर्च पाउडर स्वादानुसार
  • 1 टेबलस्पून कॉर्नफ्लोर
  • 1 टेबलस्पून कटा हुआ हरा धनिया
  • सेंकने के लिए तेल

बर्गर के लिए:

  • 2 बर्गर बन
  • 1-1 खीरा, प्याज़ और टमाटर (गोलाई में कटे हुए)
  • 1-1 टेबलस्पून टोमैटो सॉस, शेज़वान सॉस और मेयोनीज़
  • बटर आवश्यकतानुसार
  • चाट मसाला स्वादानुसार

विधि:

  • तेल को छोड़कर बाउल में टिक्की की सामग्री को मिक्स करके मीडियम साइज की टिक्की बनाएं.
  • तेल गरम करके टिक्कियों को सुनहरा होने तक सेंक लें.

बर्गर के लिए:

  • पैन में बटर लगाकर बर्गर बन को दोनों तरफ से सेंक लें.
  • एक साइड पर मेयोनीज़, टोमैटो सॉस और शेज़वान सॉस लगाकर चाट मसाला डालें.
  • खीरा, प्याज़, टमाटर, टिक्की और चाट मसाला बुरक कर दूसरी साइड से कवर करके सर्व करें.

Share this article