जब शाहरुख मेट काजोल…! फिर मिल बैठे दो दोस्त… (KIFF 2017: When Shahrukh Met Kajol)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
जब मिल जाते हैं राज और सिमरन, तब कुछ वैसे ही करिश्मा होता है, जैसा फिल्म डीडीएलजे में हुआ था. शाहरुख खान और काजोल जब भी एक-दूसरे से मिलते हैं, तो इनकी मस्ती देखने लायक होती है. 23 वें कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में दोनों पहुंचे एक ही मंच पर. इस फेस्टिवल का उद्घाटन करने के बाद दोनों दोस्त बैठ गए बातें करने के लिए. यूं तो यहां अमिताभ बच्चन, महेश भट्ट, कमल हासन समेत कई सेलेब्रिटीज़ भी मौजूद थे, लेकिन जब दोस्त मिल जाए, तो फिर कहां किसी और से बात करने का वक़्त मिलता है.
शाहरुख और काजोल पूरे समारोह में एक-दूसरे से बातें और हंसी मज़ाक करते रहे. इस पिक्चर को देखकर अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि दोनों एक-दूसरे की कंपनी कितनी एंजॉय कर रहे हैं. इस पिक्चर को देखकर ऐसा लग रहा है कि ये दोनों कोई ख़ास बात याद करने की कोशिश कर रहे हैं. शाहरुख और काजोल एक-दूसरे के साथ बेहद ही कंफर्टेबल रहते हैं. कंफर्टेबल होंगे भी क्यों नहीं, ये कोई एक-दो साल पुराने दोस्त थोड़े ही हैं.इनकी दोस्ती 25 साल पुरानी है. बॉलीवुड की ये अकेली ऐसी जोड़ी है, जो इतने सालों से एक-दूसरे के साथ फिल्में करते आ रहे हैं और फैंस इनकी जोड़ी को ऑन स्क्रीन देखने के लिए बेताब भी रहते हैं. भले ही दोनों 6-7 सालों में एक-दूसरे के साथ फिल्में करते हों, लेकिन इनकी जोड़ी हमेशा फ्रेश ही लगती है.
दोनों की दोस्ती की सबसे अच्छी बात ये है कि कड़वाहट इनके रिश्तों में कभी नहीं आई. अजय देवगन और शाहरुख खान के बीच की कोल्ड वाइब्स का असर भी इनकी दोस्ती पर नहीं पड़ा. जब तक है जान और सन ऑफ सरदार की रिलीज़ के दौरान अजय और शाहरुख के बीच में कुछ प्रॉब्लम्स हुई थीं, लेकिन काजोल ने हमेशा ही ग्रेसफुली दोनों ही रिश्तों को निभाया है. काजोल और करण जौहर के बीच शिवाय और ऐ दिल है मुश्किल की रिलीज़ के दौरान जब ग़लतफ़हमियां हुई थीं, तब काजोल से बात करने के लिए करण ने शाहरुख की ही मदद ली थी, इस बात का ज़िक्र करण ने अपनी ऑटोबायोग्राफी An Unsuitable Boy में किया भी है.
यह भी पढ़ें: शाहिद कपूर की बेटी मीशा के इस पिक पर आलिया भी हुईं फिदाप्यार दोस्ती है... कुछ कुछ होता है का ये डायलॉग इन दोनों पर बिल्कुल फिट बैठता है. दोनों के बीच एक प्यार भरी दोस्ती है, जो इनके रिश्ते को और भी मज़बूत और स्पेशल बनाती है.
देखें इस फेस्टिवल की कुछ और पिक्चर्स, जिसमें शाहरुख और काजोल एक-दूसरे की कंपनी एंजॉय करते नज़र आ रहे हैं.
[amazon_link asins='B071RPJD1W,B006VCP11E,B018ODKH4S,6130797141' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='00ecb96e-c842-11e7-813b-03a4d81591a5']