फोर मोर शॉट्स प्लीज' स्टार कीर्ति कुल्हारी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में एक्ट्रेस बदले हुए हेयर स्टाइल में नज़र आ रही हैं. कीर्ति कुल्हारी के इस ब्रांड न्यू हेयर स्टाइल को देखकर फैंस शॉक रह गए हैं. इस वीडियो को देखकर यूजर्स एक्ट्रेस को काफी ट्रोल कर रहे हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस कीर्ति कुल्हारी ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपना लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में कीर्ति नए और शॉर्ट हेयर स्टाइल में नज़र आ रही हैं, अपने इस न्यू हेयर स्टाइल से एक्ट्रेस बहुत खुश है.
फोर मोर शॉट्स प्लीज और पिंक जैसी फिल्मों में काम कर चुकी एक्ट्रेस ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा- न्यू एंडिंग्स नई बिगनिंग! एक महीने पहले मैंने ये फैसला किया था और मैंने कर दिखाया.
मैं ऐसी इंडस्ट्री में काम करती हूँ. जहां हीरोइन होने की अपनी सीमाएं और प्रतिबंध होते हैं. लॉन्ग हेयर और शोल्डर तक के बाल अनकहा मैंडेट है. मुझे यहां पर लगभग 15 साल हो गए हैं. मैंने सोचा था कि जब भी समय मिलेगा तो ये एक बार जरूर करूंगी और मैंने जो भी किया है वो नार्मल नहीं है. ये हेयर कट मैंने अपने लिए किया है न कि किसी फिल्म के किरदार के लिए. कीर्ति कुल्हारी के इस बदले हुए लुक को देखकर फैंस हैरान हो रहे है. और उन्हें बुरी तरह से ट्रोल कर रहे हैं.