देश में चुनाव का मौसम चल रहा है. कुछ राज्यों में चुनाव हो चुके हैं, कुछ जगह चल रहे है और कुछ जगह चुनाव होना बाकी है. इसी के चलते बॉलीवुड स्टार्स करण जौहर, सिद्धार्थ मल्होत्रा, रणबीर कपूर, विक्रांत मैसी सहित दूसरे स्टार्स ने अपने फैंस के साथ-साथ आम आदमी से मौजूदा लोकसभा चुनावों में वोट देने की अपील की है.
बॉलीवुड के पॉपुलर फिल्म मेकर करण जौहर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में करण जौहर, रणबीर कपूर, सिद्धार्थ मल्होत्रा, विक्रांत मैसी, बोमन ईरानी, नेहा कक्कड़, राशि खन्ना, प्रीतम चक्रवर्ती और ऋषभ पंत ने मिलकर देश की जनता को वोट का महत्व बताया है.
ये सभी सेलेब्स ने अपने उन सभी फैंस और फॉलोअर्स की तारीफ करते हुए कहते हैं, जो उनके हेयर स्टाइल, लाइफ चॉइस, कैरियर और गानों आदि के लिए वोट करने के लिए समय निकालते हैं.
इस वीडियो में सभी सेलेब्स इस बात पर जोर देते हैं कि ये सब करने की बजाय लोकसभा चुनाव में मतदान करें. क्योंकि इसका असर अगले पांच वर्षों तक देशवासियों के जीवन पर पड़ेगा.
वीडियो के अंत में सभी सेलेब्स मिलकर कहते हैं कि वोट करें क्योंकि यह बहुत मायने रखता है.बता दें कि पूरे देश में 19 अप्रैल से लेकर 1 जून तक 7 चरणों में लोकसभा चुनाव चल रहे हैं.
https://www.instagram.com/reel/C6ogkbIIKLo/?igsh=dnE2YmpvanhiZGph