https://twitter.com/ColorsTV/status/1044165337745305600?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1044165337745305600&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.amarujala.com%2Fphoto-gallery%2Fentertainment%2Ftele
वीकएंड एपिसोड में सलमान खान ने भी दोनों के बीच प्यार को जिक्र किया था. हालांकि, शिवाशीष और कृति दोनों ने एक-दूसरे को अच्छा दोस्त बताया. एक एपिसोड में कृति ने शिवाशीष को तंग करते हुए पूल में धक्का दे दिया था और उनका माइक गीला हो गया था. घरवालों ने ऐसा करने पर कृति को काफी डरा दिया था. फिर कृति ने शिवाशीष से माफी भी मांगी. हालांकि, कृति की हरकत पर शिवाशीष जरा भी नाराज नहीं हुए.
ये भी पढ़ेंः दिव्या दत्ता/सपना चौधरी- लाजवाब अदाकारा जिन्होंने इंडस्ट्री में बनाई अपनी अलग पहचान… (Divya Dutta & Sapna Choudhary: Actresses Who Carved A Niche In The Industry)
Link Copied
