Close

दिव्या दत्ता/सपना चौधरी- लाजवाब अदाकारा जिन्होंने इंडस्ट्री में बनाई अपनी अलग पहचान… (Divya Dutta & Sapna Choudhary: Actresses Who Carved A Niche In The Industry)

आज दिव्या दत्ता (Divya Dutta) और सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का जन्मदिन (Birthday) है. दोनों ही कलाकारों ने मनोरंजन की दुनिया में अपने बलबूते पर अपनी ख़ास पहचान बनाई है. आइए, दोनों के ज़िंदगी से जुड़े अनछुए पहलुओं के बारे में जानते हैं.   Divya Dutta & Sapna Choudhary
दिव्या दत्ता
* दिव्या दत्ता लुधियाना के पंजाबी हिंदू परिवार से हैं. * उनकी मां डॉ. नलिनी दत्ता गर्वमेंट ऑफिसर थीं. वे अपनी मां के बेहद क़रीब थीं. उन पर उन्होंने मम्मी एंड मां नामक किताब भी लिखी थी. * जब वे सात साल की थीं, तब उनके पिता का देहांत हो गया था. * साल 2016 में ऑपरेशन के कारण हुई मेडिकल प्रॉब्लम्स के चलते उनकी मां का देहांत हो गया था. * बकौल दिव्या उनकी मां बचपन से हमेशा उनके साथ रहीं, इसलिए उनका यूं अचानक चले जाना सदमे से कम न था. * इस कारण वे डिप्रेशन का शिकार हो गईं. फिर उन्होंने अपना इलाज करवाया. * इरादा फिल्म के लिए वे राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुकी हैं. * वीर-ज़ारा, भाग मिल्खा भाग, बदलापुर फिल्मों से उन्हें ख़ास पहचान मिली. * उन्होंने द वर्ल्ड्स बेस्ट बॉयफ्रेंड नामक किताब भी लिखी है. * हिंदी के अलावा उन्होंने कई बेहतरीन पंजाबी फिल्में भी की हैं. * फिल्म गिप्पी के सिंगल मदर की भूमिका के लिए उन्हें अपनी मां से प्रेरणा मिली थी, क्योंकि उनकी मां ने बचपन में ही पिता के देहांत के बाद सिंगल पैरेंट के रूप में उनकी और उनके भाई की परवरिश की थी. * दिव्या को बचपन से ही एक्टिंग का शौक़ था. मुंबई आने से पहले उन्होंने मॉडलिंग व विज्ञापन भी किए थे. * साल 1994 में फिल्म इश्क़ में जीना इश्क़ में मरना से उन्होंने अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. * सलमान ख़ान के साथ वीरगति भी की थी, पर फिल्म चल न पाई. * धीरे-धीरे दिव्या ने सहायक अभिनेत्री के रूप में काम करना शुरू किया, जिसमें वे सफल रहीं. * द लास्ट ईयर मूवी से उन्होंने अपना इंटरनेशनल फिल्मी करियर शुरू की. इसमें उनके साथ अमिताभ बच्चन, प्रीति जिंटा, अर्जुन रामपाल थे. * भाग मिल्खा भाग में मिल्खा सिंह की बहन ईश्री कौर की भूमिका में उन्होंने अपनी ज़बर्दस्त छाप छोड़ी. इसके लिए उन्हें आईफा का बेस्ट सर्पोटिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड भी मिला. * पंजाबी फिल्म शहीद-ए-मोहब्बत बूटा सिंह से उन्होंने पंजाबी फिल्मी करियर का आगाज़ किया. फिर तो सिलसिला-सा चल पड़ा. * ख़बरों की माने तो लेफ्टिनेंट कमांडर संदीप शेरिगल से उनके रिश्ते को लेकर सुगबुगाहट होती रही है, पर यह कितना सच है, यह तो वे दोनों ही बेहतर जान सकते हैं. Divya Dutta & Sapna Choudhary
सपना चौधरी
बहुत कम समय में सपना ने इंटरटेनमेंट वर्ल्ड में अपनी एक अलग पहचान बना ली है. बिग बॉस के पिछले सीज़न में तो वे और भी अधिक लाइमलाइट में आ गई थीं. इस भोजपुरी बिजली को उनके आइटम सॉन्ग के लिए भी लोगों ने ख़ूब पसंद किया. उनके परिवार ने उनका जन्मदिन ख़ूब धूमधाम से मनाया. * सिंगर व डांसर के रूप में सपना ने बहुत से ज़बर्दस्त स्टेज शोज़ किए हैं. * रोहतक में जन्मी डांसिंग क्वीन सपना के नाच-गाने का दर्शक ख़ूब लुत्फ़ उठाते हैं. इसी के बलबूते पर उन्होंने भोजपुरी, पंजाबी फिल्मों में अपने जलवे बिखेरे हैं. * सूट तेरा पतला 2 अलबम में उनका तेरी अंखिंया का यों काजल... को लोगों ने इतना अधिक पसंद किया था कि इसे सत्ताइस करोड़ लोगों ने देखा था. * नानू की जानू में अभय देओल के साथ तेरे ठुमके... पर तो हर कोई फिदा हो गया था. वीरे दी वेडिंग में भी उनका ग़ज़ब का डांस था. * भोजपुरी फिल्म बैरी कंगना 2 के मेरे सामने आ के... भी ख़ूब पसंद किया गया. * पंजाबी की जग्गा जियुंदा में उनकी बिल्लौरी अंख सॉन्ग का ऐसा जादू चला कि अब तक पैतालीस लाख से भी अधिक बार देखा जा सुका है. * उनके हरियाणवी गाने इंग्लिश मीडियम का नशा दर्शकों के सिर इस कदर चढ़ा कि इसे यूट्यूब पर बारह करोड़ से अधिक व्यूज़ मिले थे. * अब वे हिंदी फिल्मों में भी दोस्ती के साइड इफेक्ट्स से अपने करियर की शुरुआत कर रही हैं. इसमें उनके साथ विक्रांत आनंद, जुबैर ख़ान, अंजू जाधव भी हैं. दिव्या दत्ता और सपना चौधरी को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई! यह भी पढ़े: Photo Gallery: देखिए तैमूर, इनाया, यश और रूही जौहर की क्यूट व नई पिक्स (See Star Kids Recent And New Pics)

Share this article