जानिए किसके कहने पर रणवीर सिंह ने पहनी स्कर्ट ! (know who made Ranveer Singh wear a skirt)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
अभिनेता रणवीर सिंह (Ranveer Singh) अपने स्टाइल स्टेटमेंट के लिए काफी मशहूर हैं, वो एक ऐसे अभिनेता हैं जो अक्सर अपने कारनामों से फैंस को हैरत में डालते रहते हैं. इसबार भी रणवीर ने कुछ ऐसा ही किया है, दरअसल अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर रणवीर को स्कर्ट में कैमरों कैद किया गया. ऑटर्स क्लब के बाहर रणवीर हरे रंग की स्कर्ट और सफेद रंग की टीशर्ट में नज़र आए.
बता दें कि रणवीर की अगली फिल्म 'गुल्ली बॉय' की निर्देशक ज़ोया अख्तर ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को खास बनाने के लिए अपनी पूरी टीम के सदस्यों को स्कर्ट पहनने के लिए कहा था और ज़ोया के कहने पर ही रणवीर ने स्कर्ट पहनी. स्कर्ट पहनकर रणवीर महिला सशक्तिकरण का संदेश देते नज़र आए.
हालांकि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि रणवीर स्कर्ट में नज़र आए हों, इससे पहले भी वो अपनी फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' के प्रमोशन के दौरान दीपिका पादुकोण के साथ स्कर्ट पहने नज़र आए थे.
सिर्फ दीपिका के साथ ही नहीं बल्कि प्रियंका चोपड़ा के साथ भी स्कर्ट पहनकर रणवीर सिंह अपनी फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' का प्रमोशन करते दिखे थे.
बता दें कि रणवीर हमेशा महिलाओं की तारीफ करते हैं इसलिए उन्हें लगता है कि साल का सिर्फ एक दिन महिलाओं के लिए नहीं होना चाहिए, बल्कि साल का हर एक दिन महिलाओं के लिए समर्पित होना चाहिए.
यह भी पढ़ें: पत्नी की जासूसी कराने के मामले में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी से होगी पूछताछ !