भीड़ का आलम यह था कि सनी की कार आगे नहीं बढ़ पा रही थी. लोग बस की छतों पर चढ़-चढ़ बॉलीवुड की बेबी डॉल का दीदार करने की कोशिश कर रहे थे.
अपने लिए लोगों का प्यार देखकर सनी बहुत ख़ुश हुईं और उन्होंने फोन लॉन्च के बाद फैन्स को संबोधित करके उनका शुक्रिया किया.
ये भी पढ़ेंःOMG! तिरंगे को दुपट्टा बनाना पड़ा प्रियंका चोपड़ा को भारी, यूज़र्स ने किया ट्रोल
ये भी पढ़ेंः Wedding Bells! रिया सेन जल्द कर सकती हैं शादी, देखिए किससे कर रही हैं शादी
Link Copied
