अब ऐसा पहली बार हुआ है कि फिल्ममेकर करण जौहर इस मामले के कारण कानूनी पचड़े में फंसे हैं. आपको याद दिला दें कि दिसंबर में प्रसारित हुए इस एपिसोड के बाद क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और के एल राहुल को बहुत आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था. जिसकी वजह से इंडियन क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड के ओडीआई सीरीज़ से सस्पेंड भी कर दिया था. हालांकि दो हफ़्ते बाद बीसीसीआई ने बैन हटा दिया और दोनों क्रिकेटर्स ने न्यूज़ीलैंड में टीम का ज्वॉइन किया.
दोनों क्रिकेटरों से बैन हटने के बाद करण जौहर ने विवाद के बारे में बात करते हुए कहा था कि,'' मैं यह मानना चाहता हूं कि कहीं न कहीं मैं भी इसके लिए ज़िम्मेदार हूं, क्योंकि यह मेरा शो है और मेरा प्लैटफॉर्म है. मैंने उन्हें गेस्ट के रूप में इंवाइट किया. इसलिए इसके जो भी परिणाम हैं, उसमें मेरी भी जबावदेही बनती है. मैं बहुत रातों तक सो नहीं पाया और यही सोचता रहा कि इस क्षति को मैं कैसे ख़त्म कर सकता हूं. पर मेरी कौन सुननेवाला है. बात यह है कि चीज़ें मेरी कंट्रोल से बाहर हो गई थीं.''
उन्होंने आगे कहा,'' मैंने हार्दिक और राहुल से जो सवाल किए वे मैंने अपने सभी गेस्ट्स से करता हूं. यहां तक कि शो में शामिल होनेवाली महिलाओं से भी. जब दीपिका और आलिया शो में आई थीं, तो मैंने उनसे भी यही सवाल किए थे, लेकिन जवाब पर मेरा नियंत्रण नहीं होता. मेरे इस शो की टीम में 16-17 महिलाएं हैं. कॉफी विद करण पूरी तरह महिलाओं द्वारा चलाया जाता है. मैं सिर्फ़ अकेला पुरुष हूं. लेकिन शो खत्म होने के बाद उनमें से कोई मेरे पास शिकायत लेकर नहीं आईं. न ही किसी ने सवाल उठाया. कुछ को लगा कि वो वाइल्ड, क्रेज़ी और मैड है, तो कुछ को वो मज़ाकिया लगा, लेकिन किसी ने मुझसे यह नहीं कहा कि शो का कंटेंट ठीक नहीं है या इसे एयर नहीं करना चाहिए.''
ये भी पढ़ेंः मैं अक्षय कुमार के साथ कभी काम नहीं कर सकताः शाहरुख ख़ान (Shah Rukh Khan Explains Why He Can’t Work With Akshay Kumar)
”
Link Copied
