बिग बॉस ओटीटी का ये सीज़न एल्विश यादव की जीत के साथ ख़त्म हो गया, लेकिन इस सीज़न में एल्विश की पॉपुलैरिटी ने सारे रिकॉर्ड्स तोड़ दिए. इसके अलावा सलमान खान ने इसे होस्ट किया तो ये और भी ख़ास हो गया लेकिन इसी बिग बॉस के फिनाले पर एक्टर ने एक खुलासा भी किया. उन्होंने बताया कि उन्होंने जेल में टॉयलेट्स भी साफ़ किए हैं और कोई भी काम छोटा नहीं होता.
सलमान को आख़िर ये कहना क्यों पड़ा, चलिए इसका खुलासा करते हैं. दरअसल सलमान ने एल्विश, अभिषेक और पूजा भट्ट की टॉयलेट की लेकर हुई लड़ाई को याद करते हुए पूजा की तारीफ़ में यह कहा कि पूजा ने जिस लगन से टॉयलेट को क्लीन रखा है वो इससे पहले किसी भी सीजन में किसी भी कंटेस्टेंट ने नहीं किया. पूजा ने जिस शिद्दत से बाथरूम की सफ़ाई को महत्व दिया है उसकी सलमान ने सराहना की.
पूजा के नॉमिनेट होने पर सलमान ने बोर्डिंग स्कूलों में टॉयलेट क्लीनिंग को लेकर बात की और कहा कि कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता, मैंने भी ख़ुद ये काम किया है जब मैं जेल में बंद था.
जैसाकि सबको पता है सलमान को काला हिरण शिकार मामले में पांच साल की सज़ा सुनाए जाने पर जोधपुर जेल में बंद रहना पड़ा था. सलमान को बिशनोई गैंग से भी कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है. वर्क फ्रंट की बात करें तो सभी को सलमान की फ़िल्म टाइगर 3 का इंतज़ार है जिसमें कटरीना कैफ़ उनके अपोज़िट दिखेंगी. वहीं इससे पहले किसी का भाई किसी जान ख़ास कमाल नहीं दिखा पाई.