काजोल (Kajol devgn) इन दिनों अपनी फ़िल्म सलाम वेंकी (film salaam Venky) के प्रमोशन (promotion) बेहद व्यस्त हैं और इन दिनों सलाम वेंकी की पूरी टीम पहुंची हुई है कोलकाता (Kolkata). इस दौरान एक्ट्रेस ने अपनी बेहद खूबसूरत तस्वीरें (beautiful pictures) शेयर (shares) की हैं. काजोल ने अपने इंस्टाग्राम (Instagram) पेज पर ये पिक्चर्स पोस्ट कर लिखा है- कोलकाता वाइब्स को महसूस कर रही हूं.
इन तस्वीरों में एक्ट्रेस ने ब्यूटीफुल ब्लैक फ़्लोरल साड़ी पहनी हुई है. कुछ तस्वीरें ब्लैक एंड वाइट हैं तो कुछ कलरफुल. कलरवाली तस्वीरों में देखा जा सकता है कि काजोल ने छोटे-छोटे प्रिंट की साड़ी पहनी है जिसपर गुलाबी, पिस्ता और क्रीम कलर के फूल बने हैं.
साड़ी के साथ काजोल ने स्लीवलेस ब्लाउज़ पहना हुआ है, जो रेड कलर का है. काजोल के बाल खुले हैं. उनकी साड़ी में सिल्वर गोटा का बॉर्डर है और उनका मेकअप ग्लॉसी है. पिंक लिप्स और कजरारी स्मोकी आंखें उनकी खूबसूरती के चार चांद लगा रही हैं.
अपने लुक को उन्होंने कॉम्प्लिमेंट करती एक्सेसरीज़ से कम्प्लीट किया. काजोल ने माथे पर बिंदी लगाई है और उंगली में स्टेटमेंट फ़िंगर रिंग पहनी है जिसे वो पिक्चर्स के पोज़ में फ़्लॉन्ट करती दिख रही हैं.
ये तस्वीरें काजोल ने एक खूबसूरत बालकनी में खड़े होकर क्लिक करवाई हैं और उनकी पोज़ भी काफ़ी शानदार हैं जिनमें लग रहा है कि वो बेहद फ़्रेश फ़ील कर रही हैं.
फैंस को ये तस्वीरें खूब भा रही हैं और वो कमेंट कर रहे हैं कि आप अपने आप में खुद एक वाइब हो… कोई उनको ब्यूटीफुल तो कोई गॉर्जियस कह रहा है. फैंस हार्ट ईमोजी पोस्ट कर रहे हैं और काजोल की तारीफ़ करते नहीं ठक रहे.
काजोल की फ़िल्म 9 दिसंबर को रिलीज़ होने जा रही है और इसका ट्रेलर पहले ही फैंस को बेहद पसंद आ चुका है.