अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म 'सेल्फी' (Selfiee) का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल है. फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हो चुकी है. ऐसे में बॉलीवुड पर हमेशा निशाना साधनेवाले और खुद को महा क्रिटिक बताने वाले कमाल राशिद खान उर्फ़ केआरके भला कहाँ चुप बैठनेवाले हैं. तो लीजिये अब उन्होंने फिल्म के एक एक्टर को ही पनौती का टैग दे दिया है और कहा है कि उन्हीं की वजह से फिल्म डिजास्टर साबित हुई है.
अपने लेटेस्ट ट्वीट में केआरके ने इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) पर निशाना साधा है और दावा किया है कि इमरान की फ्लॉप फिल्मों को देखते हुए अब ‘टाइगर 3’ (Tiger 3) से उनके सीन काटे जा रहे हैं. दरअसल एक यूजर ने ट्विटर पर इमरान हाशमी की पिछली कई फ्लॉप फिल्मों का जिक्र किया था, जिसमें चेहरे, मुंबई सागा और अब सेल्फी शामिल थे. उसी यूजर को टैग करते हुए केआरके ने ट्वीट किया, "हां, ये सभी फिल्में इमरान हाशमी की पनौती की वजह से डिजास्टर हुई और अपनी फिल्म को बचाने के लिए आदि चोपड़ा 'टाइगर 3' (Tiger 3) से इमरान के मैक्सिमम सीन्स को काटने जा रहे हैं."
बता दें कि इससे पहले केआरके 'कपिल शर्मा शो और कृति सेनन को भी पनौती कह चुके हैं. इससे पहले केआरके ने लिखा था, "शाहरुख (Shah Rukh Khan) ने 'पठान' (Pathaan)को कपिल शर्मा के शो में प्रमोट नहीं किया और फिल्म सुपरहिट हुई. फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' का कपिल शर्मा के शो में प्रमोशन नहीं किया गया और फिल्म सुपरहिट हूँ. तो यह इस बात का सबूत है कि कपिल शर्मा शो फिल्मों के लिए एक बड़ी पनौती है."
इससे पहले उन्होंने कृति सेनन को लेकर भी कंट्रोवरशियल ट्वीट किया था और लिखा था, "एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Senon) बॉलीवुड की सबसे बड़ी पनौती एक्ट्रेस हैं. जिस फिल्म आती हैं, उसी को ले डूबती है. 'भेड़िया' को खा गई, अब 600 करोड़ बजट की आदिपुरुष को भी डूबोने वाली है."
हालांकि केआरके अपने इन ट्वीट्स की वजह से खुद ही बुरी तरह ट्रोल होते हैं और ट्विटर पर लोग उनकी जमकर क्लास लगाते हैं. अपने इसी बड़बोलेपन की वजह से कई बार उन्हें मुसीबत भी झेलनी पड़ी है. फिर भी वो इन हरकतों से बाज नहीं आते.
बता दें कि अक्षय कुमार की फिल्म 'सेल्फी' 24 फरवरी को रिलीज हुई है. लेकिन पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर फिल्म पस्त हो गई. फिल्म को दर्शकों ने पूरी तरह नकार दिया है. फिल्म की ओपनिंग बेहद खराब रही और वीकेंड पर भी ‘सेल्फी’ को अच्छा रिस्पांस नहीं मिला है. फिल्म को रिलीज हुई 5 दिन हो चुके है और 150 करोड़ के बजट में बनी ‘सेल्फी’ महज अब तक 12.70 करोड़ की कमाई कर पाई है.