Close

देवोलीना और शाहनवाज़ की शादी से टूटा केआरके का दिल, बोले- ‘मैं शाहनवाज़ शेख से 1000% बेहतर हूं, आपने मुझे रिजेक्ट क्यों किया?’ (KRK Reacts On Devoleena Bhattacharjee’s Marriage, Says- He Is 1000 % Better Than Shahnawaz Sheikh…)

देवोलीना भट्टाचार्जी आजकल अपनी पर्सनल लाइफ़ को लेकर काफ़ी चर्चा में हैं, सभी उनकी अचानक हुई शादी से हैरान हैं और इस शादी ने कमाल आर खान को भी हैरत में डल दिया है. इसके पीछे की वजह ये भी है कि शादी की खबरों के बीच गोपी बहू ने विशाल के साथ अपनी तस्वीरें शेयर की थीं जिसके चलते सबको लगा था कि ये उसी से शादी कर रही हैं, लेकिन शादी के बाद जब एक्ट्रेस ने पिक्चर्स शेयर की तब पता चला कि ये तो उनके जिम ट्रेनर शाहनवाज़ शेख हैं.

जहां फैंस हैरान थे वहीं एक मुसलमान से शादी के चलते उनसे ख़फ़ा भी. लोग श्रद्धा मर्डर केस की उनको याद दिलाने लगे कि उनका हाल भी वैसा ही होगा, जिसका जवाब एक्ट्रेस ने दिया भी. और अब केआरके का ट्वीट आया है, जिसमें उन्होंने लिखा है- 6 दिन पहले तक देवोलीना विशाल से शादी करने जा रही थीं. लेकिन आज वो शाहनाज़ से शादी रचा चुकी हैं. क्यों? जिसका मतलब है कि विशाल और देवोलीना के बीच ज़रूर कुछ बड़ा हुआ है.

इसके बाद कमाल ने एक और कमाल का ट्वीट किया और एक्ट्रेस को शादी की बधाई देते हुए लिखा- शादी और भविष्य के लिए बधाई. लेकिन यक़ीन करो मैं शाहनवाज़ से 1000% बेहतर हूं, अपने मुझे रिजेक्ट क्यों किया. इसके बाद केआरके ने टूटे दिल का ईमोजी पोस्ट किया.

दरअसल केआरके ने देवो को बिग बॉस में जब देखा था तब उनके बारे में ट्वीट करते हुए अपनी फ़ीलिंग्स बताई थी कि वो उनसे प्यार करने लगे हैं और शादी करना चाहते हैं. देवों ने कमाल के अभी के इन ट्वीट्स का जवाब दिया है और लिखा है- आप बहुत ही फ़नी हैं केआरके, आपका दिन शुभ रहे… इसके बाद देवो ने लिखा- क्योंकि मुझे 1000% बेहतर नहीं मेरे लिए बेस्ट चाहिए था. और भाभी जान का दिल नहीं दुखा सकती थी न मैं…

कमाल का ये ट्वीट काफ़ी वायरल हो रहा है और लोग मज़े ले रहे हैं.

Share this article