Close

फोन भूत ट्रेलर रिव्यू: केआरके ने कैटरीना कैफ को कहा आंटी, सिद्धांत चतुर्वेदी को झुग्गी और ईशान खट्टर को बताया छपरी एक्टर, बॉलीवुड व नेपोटिज़्म पर जमकर कसा तंज… (KRK Reviews Phone Bhoot Trailer, Calls Katrina Kaif Aunty And Chachi, Says Siddhant Chaturvedi-Ishaan Khattar Are Chhapri Actors, Watch)

कमाल आर खान (KRK) अपने मूवी रिव्यूज़ (movie review) और बॉलीवुड (Bollywood) पर तंज कसने के लिए काफ़ी मशहूर हैं. हर नई मूवी व बॉलीवुड स्टार्स का मज़ाक़ उड़ाने से वो बाज़ नहीं आते. केआरके बड़े दिलचस्प तरीक़े से रिव्यू करते हैं और वो काफ़ी मज़ेदार होता है. इस बार केआरके ने फ़ोन भूत के ट्रेलर को रिव्यू किया है और बॉलीवुड पर फिर तंज कसा है.

अपने इस ट्रेलर रिव्यू वीडियो में कमाल कह रहे हैं कि फ़िल्म में कैटरीना दीदी हैं, दूसरा वो झुग्गी एक्टर है, जो लॉन्च होने से पहले ही खुद को सुपर स्टार मान बैठा था, इसको पता ही नहीं था कि फ़िल्मों में होता क्या है, ये झुग्गी एक्टर, ओवर कॉन्फ़िडेन्स और ओवर एक्टिंग की दुकान है. इसको एक्टिंग का ए भी नहीं आता लेकिन क्योंकि करण जौहर ने इसको कह दिया था कि तू आनेवाले वक्त का सुपर स्टार है और इस बेचारे ने मान लिया था. इसका नाम है सिद्धांत चतुर्वेदी.

कमाल आगे कहते हैं कि दूसरा हीरो है इसमें छपरी एक्टर शाहिद कपूर का भाई, शायद उस ढाई फ़ीट तीन इंच लौंडे का नाम है ईशान खट्टर. मतलब ये बॉलीवुड ने मान लिया कि वो शाहिद कपूर का भाई है तो वो सुपर स्टार है, चाहे उसको एक्टिंग आती हो, न आती हो. वो ढाई फ़ीट का हो, दो फ़ीट का हो या डेढ़ फ़ीट का हो… इससे तो कोई लेना-देना ही नहीं है पब्लिक तो बेवक़ूफ़ बैठी है.

कमाल यहीं नहीं रुके, उन्होंने कैटरीना कैफ़ को आंटी और चाची कहा और बोले फ़िल्म का नाम चाची और भतीजों का खेल होना चाहिए. कमाल बोले कि चाची का इसमें रोल क्या है बता दो. साथ ही बॉलीवुड पर तंज कसा. केआरके बोले कि ये बॉलीवुड वाले कितने होशियार हैं कि ये पब्लिक को बेवक़ूफ़ मानते हैं. माना ये बॉलीवुड वाले सब 12वीं फेल हैं लेकिन थोड़ा तो दिमाग़ लगाओ. पर इनको सिर्फ़ ये पता है कि बांद्राजूहु में क्या होता है, कहां क्या मिलता है और किस पब में कितना बढ़िया माल मिलता है.

https://twitter.com/kamaalrkhan/status/1582199728632401920?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1582199728632401920%7Ctwgr%5E46dddf4ecc4648b57465aec6f6a95d8b74da99d1%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fd-41235678453371630425.ampproject.net%2F2209142312000%2Fframe.html

कमाल ने फ़िल्म को सुपर डुपर फ़्लॉप बताया और हॉरर फ़िल्म के नाम पर एक मज़ाक़ भी कहा. बॉलीवुड के लिए कहा कि ये लोग चाहते हैं जनता अपने पैसे खर्च करके ऐसी फ़िल्मों पर ताली बजाय यही ये चाहते हैं, जबकि इस फ़िल्म को तो ओटीटी वालों ने भी लेने से मना कर दिया है. कमाल ने ईशान और सिद्धांत के एक सीन के लिए कहा कि ये दोनों झुग्गी व छपरी एक्टर को एक चमाट लगता है जो कि इनकी औक़ात के हिसाब से सही है. जिसकी जैसी औक़ात होगी वैसा ही इंट्रोडक्शन होगा उनका.

https://twitter.com/kamaalrkhan/status/1582199728632401920?s=21&t=ZwK8GXCq86ObSRnyMt2r2Q

कुल मिलाकर केआरके ने फ़िल्म के ट्रेलर का बहुत मज़ाक़ उड़ाया और कैट से लेकर दोनों एक्टर्स का भी.

लोग भी उनके रिव्यू के मज़े ले रहे हैं और कमेंट कर रहे हैं.

Share this article