Close

केआरके हुए अब शहनाज़ गिल पर फ़िदा, लिखा, ‘डार्लिंग, मैं तुम्हें सलमान से भी ज़्यादा प्यार करता हूँ’… शहनाज़ को बताया फ्यूचर सुपर स्टार (KRK showers love on Shehnaaz Gill, Writes- I love you more than Salman Khan, Calls her future ka superstar)

अपने आप को सबसे बड़ा फिल्म क्रिटिक, एक्टर, फिल्ममेकर बतानेवाले कमाल राशिद खान (Kamaal Rashid Khan) उर्फ केआरके (KRK) अक्सर अपने विवादित बयान को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. वह आए दिन बॉलीवुड स्टार्स पर तो तंज कसते ही हैं, साथ ही कई बार ऐसी बात भी कह जाते हैं कि ट्रोलिंग का शिकार हो जाते हैं और लोगों की फटकार भी सुननी पड़ती है. लेकिन लगता है आजकल केआरके बॉलीवुड पर मेहरबान हैं, तभी तो एक तरफ वो जी खोलकर पठान (Pathan) और शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की तारीफ कर रहे हैं तो वहीं अब दूसरी तरफ शहनाज़ गिल (Shehnaaz Gill) पर भी सोशल मीडिया प्यार बरसाया है और कुछ ऐसा कह दिया है कि लोग हैरान रह गये हैं.

दरअसल शहनाज़ गिल ने बीते दिन अपना बर्थडे (Shehnaaz Gill birthday) सेलिब्रेट किया. इस मौके पर बॉलीवुड के सेलेब्स से लेकर फैंस तक ने उन्हें बर्थडे विश किया. लोगों को हैरानी तब हुई जब केआरके ने भी शहनाज़ को जन्मदिन (KRK birthday wish to Shehnaaz Gill) की मुबारकबाद दी. केआरके ने नाज़ को विश करते हुए लिखा, "जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं…कीप रॉकिंग."

शहनाज़ ने केआरके की बर्थडे विश पर रिएक्ट करते हुए उन्हें 'थैंक यू सो मच लिखकर उनका शुक्रिया अदा किया. इस पर केआरके का ऐसा रिएक्शन आया कि सभी हैरान रह गये. उन्होंने ट्विटर पर शहनाज़ पर खूब प्यार बरसाया और लिखा, 'डार्लिंग तुम फ्यूचर सुपर स्टार हो. मैं तुम्हें सलमान से ज़्यादा प्यार करता हूँ.' इस पर अब नेटीजन्स फनी कमेंट करके केआरके के खूब मजे ले रहे हैं.

बता दें कि सलमान् के साथ केआरके का खूब पंगा रहा है और दोनों मे हमेशा छत्तीस का आंकड़ा रहता है और दोनों आपसी विवाद के चलते कोर्ट तक जा चुके हैं. दरअसल खुद को फिल्म क्रिटिक कहनेवाले केआरके ने भाईजान की फिल्म राधे के रिव्यू मे कुछ ऐसा बोल दिया था कि भाईजान को बुरा लग गया. फिर दोनों के बीच ऐसी जंग छिड़ी कि मामला कोर्ट तक पहुंच गया. इसके बाद केआरके ने कसम खा ली कि अब न तो कभी वो सलमान का ज़िक्र करेंगे और न ही उनकी फिल्मों का रिव्यू करेंगे. ऐसे में शहनाज़ गिल के बहाने उन्होंने एक बार फिर सलमान खान का ज़िक्र किया है, इस पर ट्विटर पर लोग जमकर उनकी खिंचाई कर रहे हैं.

Share this article