Close

‘कुमकुम भाग्य’ फेम अंकित मोहन और रुचि सावरन के घर जल्द गूंजेगी किलकारी, गणेश चतुर्थी के मौके पर शेयर की गुड न्यूज (‘Kumkum Bhagya’ Fame, Ankit Mohan And Ruchi Savarn Announce Pregnancy on Ganesh Chaturthi)

पॉपुलर टीवी शो 'कुमकुम भाग्य' फेम एक्टर और टेलीविजन के क्यूटेस्ट कपल्स में से एक अंकित मोहन और उनकी पत्नी रुचि सावरन के घर जल्द ही खुशियां दस्तक देने वाली हैं. शादी के लगभग 6 साल बाद अंकित और रुचि पैरेंट्स बनने वाले हैं. ये गुड न्यूज खुद अंकित और रुचि ने अपने फैंस के साथ शेयर की है और ये खुशखबरी शेयर करने के लिए कपल ने गणेश चतुर्थी के अवसर को चुना.

Ankit Mohan And Ruchi Savarn

जी हां टीवी के पॉपुलर एक्टर अंकित मोहन और उनकी पत्नी रुचि सावरन जल्द ही माता- पिता बनने वाले हैं और अंकित ने ये खुशी सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ शेयर की है. गणेश चतुर्थी के मौके पर अंकित मोहन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पत्नी रुचि सावरन के साथ बेहद क्यूट फोटोज शेयर किए हैं. इन फोटोज़ में रुचि का बेबी बम्प के साथ नजर आ रही हैं. इसे शेयर करते हुए अंकित ने कैप्शन में लिखा, 'शुभ समाचार शुभ दिन पर. नई जिंदगी जल्द ही आने वाली है.'

Ankit Mohan And Ruchi Savarn

अंकित की पत्नी रुचि ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटोज़ शेयर कर ये गुड न्यूज फैंस और फ्रेंड्स के साथ शेयर की है. फोटोज में अंकित और रुचि ने कलर ट्विनिंग की है. अंकित जहां येलो कुर्ता और सफेद पजामा पहने हुए नजर आ रहे हैं, वहीं रुचि ने येलो साड़ी पहनी हुई है. रुचि के चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो साफ नजर आ रहा है और कपल के चेहरे पर पेरेंट्स बनने की खुशी भी नज़र आ रही है.

Ankit Mohan And Ruchi Savarn

अंकित ने बताया कि दिसंबर में उनके घर किलकारी गूंजेगी और चूंकि ये उनका पहला बेबी है तो दोनों बेहद खुश हैं और बच्चे को वेलकम करने के लिए बेहद एक्साइटेड भी हैं.

Ankit Mohan And Ruchi Savarn

फिलहाल ये गुड न्यूज शेयर करते ही रुचि और अंकित को फ़ैन्स और सेलेब्स लगातार उन्हें बधाईयां दे रहे हैं. बता दें कि अंकित और रुचि दोनों ही एक्टर हैं. दोनों 'कुमकुम भाग्य' के अलावा कई टीवी शोज़ में साथ नजर आ चुके हैं. दोनों 2015 में शादी के बंधन में बंधे थे और अब शादी की 6 साल बाद उनके घर खुशखबरी आ रही है.

Ankit Mohan And Ruchi Savarn

Share this article