कुंडली भाग्य से पॉपुलर हुई एक्ट्रेस अंजुम फकीह हाल ही में अपनी मम्मी के साथ उमराह के लिए गई थीं. ऐक्ट्रेस ने वहां से अपनी तस्वीरें भी सोशल मीडिया शेयर की थीं. अपना पहला उमराह करने के बाद अंजुम फकीह ने सोशल मीडिया से दूरी बनाने का फ़ैसला किया है.
अंजुम फकीह ने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर ये अनाउंसमेंट की है कि वे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को पब्लिक से प्राईवेट कर देंगी. एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टा स्टोरी ने नोट शेयर किया है- बस एक छोटा सा अपडेट! जैसे ही मेरी इंस्टा फैमिली 2 मिलियन की हो जाएगी, मैं अपनी प्रोफ़ाइल प्राईवेट कर दूंगी.
इसके बाद मैं चूज करूंगी कि कौन मुझे फॉलो करता है. इसके अलावा, मैं बॉट्स, कुछ प्रोफाइलों और उन लोगों को ब्लॉक और अनफॉलो कर दूंगी जो मेरे बारे में बुरा कहते हैं. मैं सोचती हूं कि एक छोटी सी फैमिली बनाई जाए जिसमें ऐसे लोग हों जो एक-दूसरे से प्यार करते हों, केयर करते हों और एक-दूसरे को सपोर्ट करते हों. धन्यवाद, अपनी दुआओं में मुझे हमेशा याद रखें.
एक्ट्रेस की इस अनाउंसमेंट से उनके फैंस निराश हो गए हैं. लेकिन कुछ फैंस ऐसे भी हैं जो अंजुम के इस फैसले को सपोर्ट कर रहे हैं.