‘कुंडली भाग्य’ की शर्लिन ने बचपन के दोस्त से की सगाई, देखें पिक्स (Kundali Bhagya’s Ruhi Chaturvedi aka Sherlyn gets engaged to Shivendraa)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
जीटीवी के सबसे पॉप्युलर शो कुंडली भाग्य की स्टार शर्लिन उर्फ रुही चतुर्वेदी ने बीते दिन सगाई कर ली है. उनकी सगाई बीते दिन मुंबई में हुई और इस कार्यक्रम की फोटोज इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं. रुही चतु्र्वेदी ने इस मौके पर वेज कलर का लहंगा पहना था था, जबकि शिवेंद्र ब्लू शेरवानी में नजर आए. आपको बता दें कि रुही चतुर्वेदी ने टीवी स्टार शिवेंद्र ओम के साथ सगाई की है.
रुही की इस इंगेजमेंट पार्टी में टीवी शो कुंडली भाग्य की पूरी टीम पहुंची.
यहां एक्ट्रेस को सुखद जीवन के लिए सभी ने शुभकामनाएं भी दी . इस मौके पर कपल ने केक भी काटा. इस दौरान रुही चतुर्वेदी के साथ सभी को-स्टार्स ने जमकर फोटोज क्लिक करवाई.
टीवी शो के लीड स्टार धीरज धूपर ने भी रुही चतुर्वेदी की सगाई में पहुंच कर चार चांद लगा दिए. टीवी स्टार सुप्रिया शुक्ला ने भी इस पार्टी में धांसू एंट्री मारी. वो कई टीवी शोज के जरिए दर्शकों के दिलों में खास जगह बना चुकी हैं. रुही और शिवेंद्र एक दूसरे को बचपन से जानते थे और चाइल्डहुड फ्रेंड थे. उनकी पहचान तकरीबन 14 साल पुरानी है.
यहीं नहीं इन दोनों के पापा भी एक दूसरे के गहरे दोस्त हैं. लेकिन इन दोनों ने कभी शादी के बारे में नहीं सोचा. यह आइडिया उनके पैरेंट्स का था, जिसपर दोनों ने मोहर लगा दी और अपनी दोस्ती को एक नया नाम दे दिया. इस रिश्ते से दोनों स्टार्स काफी खुश हैं.
आपको बता दें कि शिवेंद्र कई टीवी शोज में काम कर चुके हैं. वो कर्ण संगिनी, विक्रम बेताल की रहस्य गाथा जैसे सीरियल्स में नजर आ चुके हैं. इन दिनों वो छोटी सरदारनी टीवी शो में नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई को मिला नया बॉयफ्रेंड? (Rashami Desai Finds Love Again In Actor Arhaan Khan)