सोशल मीडिया पर काफी दिनों से ये अफवाह उड़ रही हैं कि लवबर्ड अर्जुन कपूर और मलाइका अरोरा के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है. दोनों के बीच ब्रेकअप की ख़बरें आ रही हैं. साथ ही ये भी सुनने में आ रहा है कि अर्जुन कपूर मलाइका अरोरा को छोड़कर अब सोशल मीडिया इंफ्लुंसर कुशा कपिला को डेट कर रहे हैं.
बॉलीवुड के गलियारों से ऐसी खबर आ रही है अर्जुन कपूर और मलाइका अरोरा ने अपने रस्ते अलग कर लिए है. दोनों के रिश्ते में दरार आ गई है. और अब बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर सोशल मीडिया इंफ्लुंसर कुशा कपिला को डेट कर रहे है. बी-टाउन एक्टर अर्जुन कपूर ने इस बारे में चुप्पी साध रखी है, लेकिन कुशा कपिला ने आखिरकार एक्टर अर्जुन कपूर संग अपने रिलेशनशिप पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.
फ्री प्रेस जर्नल की रिपोर्ट के अनुसार कुशा ने अर्जुन कपूर संग डेटिंग की अफवाहों पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा - रोज़ अपने बारे में इतनी बकवास पढ़कर मुझे अपना खुद से एक फॉर्मल इंट्रोडक्शन करवाना पड़ेगा. हर टाइम मैं अपने बारे में जब ऐसा कुछ पढ़ती हूँ तो भगवान से यही प्रार्थना करती हूँ कि मेरी मम्मी ना पढ़ ले ये सब. उनकी सोशल लाइफ वैसे ही ख़राब चल रही है.
दरअसल ये अर्जुन और कुशा की डेटिंग की खबर तब से सामने आई है जब कुशा कपिला करण जौहर के घर पार्टी में गईं थीं.भी थे. पार्टी में अर्जुन कपूर भी थे. लेकिन उनके साथ मलाइका अरोरा नहीं थीं. इसी दौरान पार्टी का एक फोटो वायरल हुआ, जिसमें सब लोग कैमरे के सामने पोज़ दे रहे हैं, लेकिन अर्जुन कुशा को देख रहे हैं. बस फिर क्या था नेटिज़ेंस को मौका मिला गया और उन्होंने कुशा और अर्जुन की जोड़ी बना दी.