लॅक्मे फैशन वीक में सेलिब्रिटीज़ का रैम्प वॉक (Lakme Fashion Week Ramp Walk)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
फैशन की बात हो और बॉलिवुड सितारों का ज़िक्र न हो, भला ऐसा कैसे हो सकता है. लॅक्मे फैशन वीक समर/रिज़ॉर्ट 2016 (Lakme Fashion Week) में भी रैम्प पर सितारों ने ख़ूब जलवे बिखेरे. पेश है, इस फैशन वीक की रनवे रिपोर्ट.करीना कपूर
लॅक्मे एब्सॉल्यूट ब्रांड एम्बेसडर करीना कपूर लॅक्मे फैशन वीक समर/रिज़ॉर्ट 2016 ग्रांड फिनाले की शो स्टॉपर रहीं. ग्लैमर क्वीन करीना ने ग्रांड फिनाले डिज़ाइनर रोहित बाल का डिज़ाइन किया हुआ एथनिक रॉयल ब्लू लहंगा पहना, जिस पर की गई गोल्ड और रेड एम्ब्रॉयडरी लहंगे को शाही लुक दे रही थी. करीना को ये आउटफिट इतना पसंद आया कि उन्होंने कहा, “मैं इसे अपनी फैमिली के लिए आनेवाले 50 सालों तक रखना चाहूंगी.” करीना को इस लहंगे का चांद मोटिफ बहुत पसंद आया.
इलियाना डी’क्रूज़
फैशन डिज़ाइनर रोहित मिश्रा के कलेक्शन की शो स्टॉपर थीं क्यूट इलियाना डी’क्रूज़. इलियाना ने ब्लू कलर का हैंड एम्ब्रॉयडर्ड सिल्क फ्लोरल गाउन पहना. ऐसा टाइमलेस आउटफिट हर ख़ूबसूरत लेडी अपने वॉर्डरोब में ज़रूर रखना चाहेगी.
अदिति राव हैदरी
जयंति रेड्डी के कलेक्शन ‘सिया’ की शो स्टॉपर थीं अदिति राव हैदरी. अदिति ने ऑफ व्हाइट कलर का चंदेरी लहंगा पहना, जिस पर एंटीक ज़रदोज़ी एम्ब्रॉयडरी की हुई थी. साथ में की होल चोली और ख़ूबसूरत चंदेरी दुपट्टा उनके आउटफिट को और भी शाही लुक दे रहा था.
जैकलिन फर्नांडिस
लॅक्मे फैशन वीक समर/रिज़ॉर्ट 2016 की शुरुआत हुई मनीष मल्होत्रा के ड्रीमी और ग्लैमरस कलेक्शन से, जिसकी शो स्टॉपर थीं स्टाइलिश जैकलिन फर्नांडिस. जैकलिन ने सूदिंग पेस्टल कलर का शिमरी गाउन पहना, जिस पर नेट की लेयरिंग उसे और भी ख़ूबसूरत बना रही थी.
सोनाक्षी सिन्हा
अनीता डोंगरे के कलेक्शन की शो स्टॉपर सोनाक्षी सिन्हा ने ब्लू कलर के लहंगे के साथ व्हाइट एम्ब्रॉयडर्ड कोट पहनकर फ्यूज़न वेयर का ख़ूबसूरत कॉम्बिनेशन पेश किया. फ्रेंड की शादी या फैमिली फंक्शन में टिपिकल ट्रेडिशनल आउटफिट नहीं पहनना चाहतीं, तो ये कॉम्बिनेशन ट्राई करें.
लिज़ा हेडन
मोनिषा जयसिंह के कलेक्शन की शो स्टॉपर थीं लिज़ा हेडन, जिन्होंने साइड स्लिट वाला सेक्सी गोल्ड गाउन पहना था. ख़ास पार्टी में ग्लैमरस नज़र आने के लिए आप भी गोल्डन गाउन ट्राई कर सकती हैं.
श्रद्धा कपूर
हमेशा कुछ नया करने के लिए मशहूर मसाबा के कलेक्शन की शो स्टॉपर श्रद्धा कपूर ने मॉडर्न प्रिंट वाला कंटेंप्रेरी आउटफिट पहना. उसके साथ व्हाइट स्नीकर्स पहनकर श्रद्धा ने आउटफिट को और भी ट्रेंडी लुक दिया.
श्रुति हसन
अनुश्री रेड्डी के कलेक्शन ‘मुग़ल इंडिया’ की ख़ासियत थी फेमिनिन कट्स, पेस्टल कलर्स और इंडियन टच. इसकी शो स्टॉपर श्रुति हसन ने आयवरी कलर का चंदेरी लहंगा पहना, जिसके घेरे पर कटवर्क था और दुपट्टे पर लिलि के फ्लावर्स प्रिंटेड थे. यंग और फ्रेश लुक के लिए सगाई या रिसेप्शन में ये आउटफिट बेस्ट ऑप्शन है.