Close

साड़ी में ऐसे लगें खूबसूरत (Latest Saree Styling Tips)

Latest Saree Styling Tips
साड़ी में ऐसे लगें खूबसूरत (Latest Saree Styling Tips)
Saree Tips तेरे आंचल की ख़ुशबू, मेरे लिए सारा ज़माना... तेरे दामन में भर दूं, ख़ुशियों का ख़ज़ाना... तेरे पैरहन पर लिख दूं, मुहब्बत का अफ़साना... जिसे पढ़कर बन जाए कोई नया फ़साना... तेरा रूठना, मेरा मनाना... अब नहीं चलेगा कोई बहाना... धड़कनें बोल रही हैं कुछ तुझसे, बातें इनकी ज़रा मुझे भी सुनाना... कहने को बहुत कुछ है, मगर इतना ही कहूंगा... मुख़्तसर-सी है ज़िंदगी... मुख़्तसर-सी ही है बात... ख़ामोश रहूं तो इक़रार समझना, गर लफ़्ज़ बोले तो इश्क़ की बरसात... तेरे लबों का इक़रार, मेरे ख़्वाबों की बारात... जो तेरी पलकें उठेंगी, तो चाहत का दिन होगा, गर ये झुकेंगी, तो वस्ल की रात... Saree Styling Tips
  • फेस्टिवल मूड हो, तो ट्रेडिशनल लुक से ज़्यादा कुछ भी बेहतर नहीं.
  • फेस्टिवल मूड हो, तो ट्रेडिशनल लुक से ज़्यादा कुछ भी बेहतर नहीं.
  • यही तो मौसम होता है हैवी आउटफिट्स और ख़ासतौर से मनपसंद साड़ी पहनने का.
  • बनारसी साड़ी एवरग्रीन होती है. ये कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होतीं और हर ओकेज़न पर अच्छी ही लगती हैं.
Saree Tips
  • आप इस दिवाली अपनी हैवी बनारसी साड़ियों को वॉर्डरोब से बाहर निकालें और ट्रेडिशनल लुक को एंजॉय करें.
  • आजकल साड़ी ड्रेपिंग स्टाइल भी बदल गया है, हालांकि बनारसी साड़ी जितनी ट्रेडिशनल स्टाइल में पहनी जाएगी, उतनी ही सुंदर लगेगी.
यह भी पढ़ें: फेस्टिवल फैशन मंत्र (Festival Fashion Mantra) Tips For Saree
  • ज्वेलरी से भी लुक बदला जा सकता है. प आप ट्रेडिशनल कलर्स की जगह डिफरेंट कलर्स की बनारसी साड़ी ट्राई करें, यह मॉडर्न लुक देगी.
  • आप मरून या रेड की जगह ब्लैक, ग्रे या ब्लू कलर ट्राई करें. प स्टेटमेंट नेकपीस से लुक कंप्लीट करें.
Saree Styling Tips
  • हेयर स्टाइल से भी आप अपना लुक चेंज कर सकती हैं. यह पूरी तरह आपकी चॉइस पर निर्भर करता है कि आप कैसा लुक चाहती हैं.
  • आप डिफरेंट लुक के लिए ब्लाउज़ के साथ एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं.

-गीता शर्मा

यह भी पढ़ें: कौन-सी बिंदी आपके चेहरे पर जंचेगी (Choose Bindi According Your Face Shape)

Share this article