टमाटर की बढ़ती कीमतों का असर आम आदमी की जेब पर तो पड़ा ही है, बॉलीवुड स्टार सुनील शेट्टी भी टमाटर की दिनों-दिन बढ़ती कीमतों से काफी परेशान हैं. अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में एक्टर ने बताया कि वे भी एक रेस्टोरेंट के मालिक हैं और बढ़ती कीमतों की वजह से उन्हें टमाटर की क्वालिटी और टेस्ट के साथ कॉम्प्रोमाइज़ करना पड़ रहा है.
आज तक के साथ बातचीत करते हुए एक्टर सुनील शेट्टी ने टमाटर की बढ़ती कीमतों के अलावा अपने खंडाला फार्म हाउस में उगाए जाने वाले अनेक फलों और सब्ज़ियों के बारे खूब बातें की.
टमाटर की कीमतों के बारे में बात करते हुए सुनील शेट्टी बोले- मेरी पत्नी माना एक या दो दिन के लिए ही फल और सब्ज़ियां खरीदती हैं. हम लोग फ्रेश प्रोडक्ट खाने पर विश्वास करते हैं. लेकिन इन दिनों टमाटर की कीमत आसमान को छू रही हैं और आम आदमी की तरह इसका असर हमारी किचन पर भी पड़ा है.
आजकल हम भी बहुत कम टमाटर खा रहे हैं. लोगों को ऐसा लगता होगा कि मैं सुपर स्टार हूँ और ऐसी चीज़ें मुझे अफेक्ट नहीं करती होंगी, लेकिन ये सच नहीं है. हमें भी इस तरह के इश्यूज से डील करना पड़ता है.
एक्टर ने ये भी बताया कि लोगों को लगता होगा कि स्टार्स को इन हाउसहोल्ड मैटर के बारे में कुछ पता नहीं होगा, लेकिन कभी-कभी स्टार्स आम लोगों से भी अधिक जागरूक होते हैं. सुनील ने कहा - मैं एक रेस्टोरेंट का मालिक भी हूं. मैंने हमेशा बेस्ट प्राइस के लिए मोलभाव किया है. लेकिन टमाटर की बढ़ती कीमतों की वजह से मुझे कस्टमर के स्वाद और खाने की क्वालिटी से समझौता करना पड़ रहा है.