Close

नन्ही जल परियां… मरमेड थीम बर्थडे बैश के लिए तैयार हैं देबिना बनर्जी की बेटियां… बेबी लियाना के सेकंड बर्थडे के लिए एक्ट्रेस ने बीच पर कराया बेटियों का प्री-बर्थडे फोटोशूट… (Little Mermaids: Debina Bonnerjee Shares Cute Pictures Of Baby Lianna’s Pre-Birthday Photoshoot)

देबिना बनर्जी की बड़ी बेटी लियाना 3 अप्रैल 2024 को अपना सेकंड बर्थडे सेलिब्रेट करने जा रही हैं और इससे पहले मम्मी देबिना ने बेबी का बर्थडे थीम रिवील किया.

देबिना ने यूट्यूब पर व्लॉग के ज़रिए बताया कि लियाना के बर्थडे की थीम क्या है. इस बार लियाना का मरमेड थीम बर्थडे बैश होनेवाला है और बर्थडे से पहले देबिना ने लियाना का प्री-बर्थडे फोटोशूट कराया.

लियाना के साथ-साथ छोटी बेटी दिविशा का भी फोटोशूट हुआ, जो बेहद क्यूट है. बीच पर समंदर किनारे दोनों बहनें मरमेड लुक में नज़र आईं. दोनों वाक़ई नन्ही जलपरियां लग रही थीं.

दोनों बीच पर मस्ती करती और खेलती भी दिखीं. लियाना ने ब्राइट ब्लू कलर का मरमेड ड्रेस पहना हुआ था और दिविशा ने ब्राइट पिंक कलर का. दोनों बेहद क्यूट लग रही थीं और फैन्स उनकी क्यूटनेस पर कमेंट किए बिना नहीं रह रहे थे.

इससे पहले लियाना अपनी बहन के बाल बनाती दिखीं और मरमेड लुक से पहले दोनों ने पिंक कलर की फ्रॉक में ट्विनिंग करते हुए भी फ़ोटोज़ क्लिक करवाई.

इससे पहले देबिना ने यह भी बताया कि गुरमीत काफ़ी दिनों बाद घर लौटे हैं और उनको देख दोनों बेटियां बेहद खुश हो रही हैं.

Share this article

https://www.perkemi.org/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Situs Slot Resmi https://htp.ac.id/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor https://pertanian.hsu.go.id/vendor/ https://onlineradio.jatengprov.go.id/media/ slot 777 Gacor https://www.opdagverden.dk/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/info/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/vendor/ https://www.unhasa.ac.id/demoslt/ https://mariposa.tw/ https://archvizone.com/