
संजय दत्त (Sanjay Dutt) और मान्यता दत्त (Maanayata Dutt) अपने बच्चों शाहरान और इकरा के साथ कज़ाकिस्तान में हैं. संजय दत्त वहां अपनी अगली फिल्म
तोरबाज़ की शूटिंग कर रहे हैं. मान्यता ने अपने इंस्टग्राम एकाउंट पर संजय के साथ अपनी सेल्फी शेयर की है, जिसमें उन्होंने लिखा है, "तोरबाज़ के सेट से सेल्फी"

संजय दत्त फिल्म
तोरबाज़ में एक ऐसे बेटे के पिता का किरदार निभा रहे हैं, जिसका बेटा सुसाइड बॉम्बर बन जाता है. इस फिल्म से पहले संजय ने फिल्म
भूमि में अदिती राव हैदरी के पिता का किरदार निभाया था, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं चल पाई थी.
यह भी पढ़ें: जानें मुंबई के किस होटल में होगा विराट-अनुष्का का रिसेप्शन, इको फ्रेंडली है इनविटेशन कार्ड
[amazon_link asins='B078C76QTL,B01KO982LA,B01C8CGVDW,B0083710ZQ' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='06108017-e3c0-11e7-abac-03f1c65772ea']