एशिया कप में भारतीय महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में चीन को 5-4 से हराकर जीत दर्ज कर ली है. इसके साथ ही भारतीय टीम ने विश्व कप 2018 के लिए क्वॉलिफाइ भी कर लिया है. मैच का निर्धारित समय खत्म होने पर दोनों टीमें 1-1 से बराबर थीं... इस मुकाबले का फैसला शूटआउट से हुआ.
भारतीय महिला टीम का यह दूसरा एशिया कप खिताब है। इससे पहले भारत ने 2004 में इस प्रतिष्ठित खिताब को अपने नाम किया था जब उसने जापान को 1-0 से मात दी थी.
राष्ट्रपति, पीएम ने भी टीम को जीत पर बधाई दी.
यह भी पढ़ें: #HelmetDaalo …इसीलिए सचिन तेंदुलकर को कहा जाता है ‘गॉड’
[amazon_link asins='B012E7EQH4,B074P4QCC2,B01IK0G44W,B012E7VE1A' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='6ceabb6d-c2ae-11e7-8ea1-fd10fe06f218']
Link Copied
