जबकि माही ने अपने इंस्टाग्राम पर यह न्यूज़ शेयर करते हुए लिखा, ट्विंकल-ट्विंकल लिटिल स्टार- हमने कामना की और तुम आ गई. हमें पैरेंट्स के रूप में चुनने के लिए थैंक्यू. हम बेबी गर्ल के पैरेंट्स बन गए. हर बात के लिए धन्यवाद. मेरी बेस्ट फ्रेंड आ गई है. मेरी जिंदगी बदल गई.
माही के इस पोस्ट पर उनके दोस्त उन्हें बधाई दे रहे हैं. जय व माही के सेलिब्रिटी दोस्त कपिल शर्मा, काची कौल, आशका गोराडिया, इरिधि डोगरा, युक्ति कपूर और निवेदिता बासु ने उन्हें शुभकामनाएं दीं. माही और जय शादी के 9 साल बाद पैरेंट्स बने हैं. माही ने अपनी प्रेग्नेंसी पीरियड में बहुत से क्यूट पिक्स व वीडियोज़ शेयर किए हैं.
https://www.instagram.com/p/BzpfbslBqYp/
बता दें कि जय और माही ने साल 2017 में अपने हेल्पर के दो बच्चे गोद लिए थे. 5 साल की बेटी खुशी और 3 साल का बेटा राजवीर अपने असली मां-बाप के पास ही रहते हैं. जय और माही दोनों बच्चों खुशी और राजवीर की पूरी जिम्मेदारी उठाते हैं. जय-माही ने इन बच्चों को अच्छा भविष्य देने के लिए उन्हें गोद लिया है.
इससे पहले एक इंटरव्यू में जय ने कहा था कि उन्हें लड़की चाहिए. पिता और बेटी के जैसा दुनिया में और कोई रिश्ता नहीं होता और मैं चाहता हूं कि मेरी पत्नी एक बेटी को जन्म दे.
ये भी पढ़ेंः रणवीर सिंह ने छोटी उम्र में ही खो दी थी अपनी वर्जिनिटी, खुद किया खुलासा (Ranveer Singh Reveals When And To Whom He Lost His Virginity And How He Became “An Expert”)
Link Copied
