सोशल मीडिया पर भी जय भानुशाली और माही विज की बेटीतारा भानुशाली की पॉपुलैरिटी इतनी अधिक है कि हाल ही में नन्ही तारा को डेली सोप में काम करने का अवसर मिला था. लेकिन तारा की मम्मी माही विज ने इस ऑफर को रिजेक्ट कर दिया, जाने क्या है वजह?
टीवी एक्टर-होस्ट जय भानुशाली और माही विज की बेटी तारा भानुशाली सोशल मीडिया की क्यूटेस्ट स्टार किड्स में से एक है. जब भी तारा किसी बॉलीवुड या टीवी सेलेब्स से मिलती है, तो अपनी क्यूटनेस से उनको अपना फैन बना लेती है. बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान से लेकर कियारा आडवाणी तक- सभी उनकी क्यूटनेस के दीवाने हैं.
हाल ही में इंडिया टुडे को दिए एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में एक्ट्रेस माही विज ने इस बात का खुलासा किया कि वे क्यों नहीं चाहती कि उनकी बेटी टीवी शो में काम करें. माही विज ने इंटरव्यू में बताया कि उनकी बेटी तारा भानुशाली को न्य टीवी शो में काम करने का ऑफर मिला था. हालांकि वे नहीं चाहती थी कि उनकी बेटी इस उम्र में काम करें.
तारा के डेली सोप में काम करने के बारे में बात करते हुए माही ने बताया, ''तारा को डेली सोप में काम करने का ऑफर मिला था लेकिन मैं इसके सख्त खिलाफ थी. मैं नहीं चाहती की वो अभी से टीवी शो में काम करें. अगर तारा अभी से डेली सोप में काम करेगी तो तो वह अपने बचपन को एंजॉय नहीं कर पाएगी और अब तो जल्द ही उसका स्कूल भी शुरू होने वाला है.''
माही ने यह भी बताया कि यदि तारा लाइमलाइट में रहती है, तो कोई हर्ज़ नहीं है. माही कहती है, ''हम एक्टर्स हैं, तो हमारे आसपास मीडिया तो होगा ही. हम अपने बच्चों को इससे छुपा नहीं सकते हैं. उन्हें लाइम लाइट से दूर नहीं रख सकते हैं. लोग बच्चो से प्यार करते हैं. कोई मार तो नहीं रहा है बच्चों को. हम वॉर जोन में नहीं खड़े हैं. इसलिए ठीक है. ऐसा करने से तारा की मासूमियत कहीं खो जाएगी.''
बता दें कि जय भानुशाली और माही विज सोशल मीडिया पर अपनी बेटी तारा की तस्वीरें और वीडियोज़ शेयर करते रहते हैं. इंटरनेट पर तारा की अच्छी खासी फैन-फ़ॉलोइंग है.