Close

‘मक्के की रोटी, सरसों दा साग, फ्रॉम आवर वेरी ओन घर का बाग…’ पटौदी पैलेस की फ्रेश विंटर मॉर्निंग में देसी ज़ायके का पूरा मज़ा ले रहे हैं करीना और सैफ, देखें उनके वेकेशन की कूल पिक्चर्स (‘Makki Ki Roti, Sarson Da Saag From Our Very Own Ghar Ka Bagh…’ Kareena Kapoor-Saif Ali Khan Enjoy Winter Holiday At Pataudi Palace)

बीते दिन सैफ़ और करीना को दोनों बच्चों के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था. नवाब फ़ैमिली वेकेशन के लिए निकल रही थी और अब सबको पता चला है कि वो किसी विदेशी डेस्टिनेशन में नहीं बल्कि हरियाणा स्थित अपने शाही पटौदी पैलेस में छुट्टियां मनाने निकले हैं.

करीना ने अपने इंस्टाग्राम पर पटौदी पैलेस और देसी ज़ायके की तस्वीरें शेयर की हैं. पहली पिक में सैफ़ गार्डन एरिया में बैठे दिख रहे हैं और उनके सामने मक्के की रोटी और सरसों का साग रखा नज़र आ रहा है. करीना ने कैप्शन दिया है- मक्के की रोटी, सरसों दा साग, फ्रॉम माय ओन घर का बाग…

अगली कुछ तस्वीरों में करीना ने कई ज़ायक़ेदार चीजों की तस्वीरों शेयर की हैं. एक पिक्चर्स में मूली दिख रही है, एक में करीना ने सनकिस्ड सेल्फ़ी शेयर की है. एक फ्रेम में पटौदी पैलेस की झलक दिख रही है, जो काफ़ी शानदार है.

बता दें कि ब्लॉक बस्टर फ़िल्म एनिमल की शूटिंग इसी शाही पटौदी पैलेस में की गई थी. करीना और सैफ़ अपना विंटर देसी खाने के साथ एंजॉय कर रहे हैं और सेलेब्स, रिश्तेदार व फैन्स कमेंट कर रहे हैं कि लस्सी मिसिंग है. कुछ लोग मिठाई के बारे में पूछ रहे हैं कि ये कौन सी मिठाई है, कई लोग पैलेस के ऊपर जो झंडा नज़र आ रहा है उसके बारे में जानना चाहते हैं.

सारा अली खान ने भी कमेंट किया है- आइडियल लंच…

Share this article