Close

दुनिया से नज़रें बचाकर मालदीव में छुट्टियां मना रहे हैं मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर, मलाइका ने बीच वेकेशन से शेयर की बेहद बोल्ड बिकिनी फोटो… (Malaika Arora And Arjun Kapoor Enjoying Romantic Vacation In Maldives, See pictures)

मलाइका और अर्जुन कपूर के इश्क़ के चर्चे काफ़ी ज़ोरों पर थे लेकिन पिछले दिनों ऐसी भी खबरें आ रही थीं कि इन दोनों के बीच अब सब कुछ ठीक नहीं और इनका ब्रेक अप हो गया है, क्योंकि लंबे समय से दोनों को साथ में स्पॉट नहीं किया गया था. लेकिन ब्रेकअप की खबरों को ग़लत साबित करते हुए ये दोनों तो निकल पड़े मालदीव की सैर पर वो भी एक साथ.

दोनों ने सोशल मिडिया पर तो अलग-अलग ही पिक्चर्स पोस्ट की हैं, लेकिन इनकी इंस्टा स्टोरी से सबको पता चल ही गया कि ये एक साथ रोमांटिक टाइम स्पेंड कर रहे हैं.

Malaika Arora And Arjun Kapoor

दोनों वहां के हसीन नज़ारों और टेस्टी खाने की पिक्चर्स अलग-अलग शेयर कर रहे हैं, लेकिन लोगों को पता चल ही गया कि दोनों साथ हैं, क्योंकि अर्जुन ने एक कैप्शन में लिखा भी है कि छुट्टियों के दौरान जब वो आपको इंस्टाग्राम पर स्क्रोल करते हुए पकड़ लेती है…

Malaika Arora And Arjun Kapoor
Malaika Arora And Arjun Kapoor

इसी बीच अब मलाइका ने अपनी एक बेहद बोल्ड बिकिनी पिक्चर भी शेयर की है, जिसे देख सबके होश उड़ गए, कहने को तो मलाइका अर्जुन से उम्र में काफ़ी बड़ी हैं लेकिन उनकी हॉटनेस का तो जवाब ही नहीं… ये बिकिनी पिक्चर मलाइका की अब तक की हॉटेस्ट पिक है ये कहना भी ग़लत न होगा…

Malaika Arora And Arjun Kapoor

वहीं अर्जुन भी बीच वेकेशन का मज़ा लेते हुए पिक्स और विडीओज़ पोस्ट कर रहे हैं…

Malaika Arora And Arjun Kapoor
Malaika Arora And Arjun Kapoor
Malaika Arora And Arjun Kapoor
Malaika Arora And Arjun Kapoor
Malaika Arora And Arjun Kapoor

Share this article