Close

अर्जुन कपूर के बर्थडे पर मिडनाइट पार्टी से नदारद होने के बाद मलाइका अरोरा ने शेयर की क्रिप्टिक पोस्ट, लिखी दिल की बात (Malaika Arora Drops A Cryptic Post On Arjun Kapoor’s Birthday After Skipping His Midnight Bash)

बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर आज 39 साल के हो गए हैं. अपने बर्थडे के मौके पर अर्जुन कपूर ने अपने मुंबई स्थित घर में मिडनाइट पार्टी होस्ट की थी. इस पार्टी में अर्जुन के करनी दोस्त और फैमिली मेंबर्स शामिल हुए. लेकिन उनकी लव लेडी मलाइका अरोड़ा इस मिडनाइट पार्टी से गायब थी.

अर्जुन कपूर के मिड नाइट बर्थ बैश के बाद मलाइका अरोड़ा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर क्रिप्टिक पोस्ट शेयर को है. इंस्टा स्टोरी में शेयर किए गए इस इंटरेस्टिंग नोट में एक कोट लिखा है, जिसमें उन्होंने अपनी लाइफ में विश्वनीय लोगों के होने की होने बात कही है.

मलायका अरोड़ा ने अपने क्रिप्टिक नोट में लिखा है - मुझे ऐसे लोग पसंद है, जिन पर मैं आंख बंद करके और अपने पीठ पीछे भरोसा कर सकूं.

मलाइका अरोड़ा ने अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड अर्जन कपूर के 39वें जन्मदिन के मौके पर ये क्रिप्टिक पोस्ट शेयर की है.

बता दें कि बीती रात एक्टर ने अपने घर पर इंटीमेट बर्थडे पार्टी होस्ट की थी. इस पार्टी में उनके करीबी दोस्त और फैमिली मेंबर्स शामिल हुए.

लेकिन एक्टर की लवलेडी यानी मलाइका अरोड़ा इस बर्थडे में उपस्थित नहीं थीं.

सात साल तक एक दूसरे को डेटिंग करने के बाद पिछले कुछ समय से उनके ब्रेकअप की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

Share this article